By  
on  

PeepingMoon Exclusive: बाबिल खान की डेब्यू फिल्म 'Qala' में उनकी आवाज बनेंगे सिंगर शाहिद माल्या, म्यूजिकल होगी फिल्म ?

PeepingMoon.com ने 10 अप्रैल को अपने रीडर्स को बताया था कि इरफान के बड़े बेटे बाबिल खान अनुष्का शर्मा की नेटफ्लिक्स फिल्म काला में तृप्ति डिमरी के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल को कश्मीर में रैप कर दिया गया है, और मेकर्स ने उसके बाद फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया. जबकि काला की कहानी को गुप्त रखा गया है, ऐसे में PeepingMoon ने एक्सक्लूसिव तौर से जाना है कि फिल्म म्यूजिकल होने वाली है.

हमारे सूत्रों के अनुसार, पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या, जिन्होंने रब्बा मैं तो मार गया ओए (मौसम), इस्की उसकी (2 स्टेट्स), इक्क कुड़ी (उड़ता पंजाब) और राधा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे चार्टबस्टर गाने गाए हैं, वह फिल्म में बाबिल की आवाज बनेंगे. सिनेमा देखने वालों को हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सुनहरे दिनों की याद आ रही होगी जब पूरी फिल्म में एक सिंगर एक्टर की आवाज बन जाता था. जैसे आशिकी (1990) में राहुल रॉय के लिए कुमार शानू, यस बॉस (1997) में शाहरुख खान के लिए अभिजीत भट्टाचार्जी और रॉकस्टार (2011) में रणबीर कपूर के लिए मोहित चौहान.

(यह भी पढ़ें: इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां सुतापा से पोस्ट शेयर कर मांगी माफी, कहा- 'मैं हमेशा आपका ख्याल रखना चाहता हूं')

अमित त्रिवेदी कथित तौर पर म्यूजिक कंपोजर ऑन बोर्ड आये हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमित ने अनुष्का की नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल (2020) के लिए बैकग्राउंड स्कोर दिया है जिसमें तृप्ति ने काम किया था. काला का निर्देशन कर रही अन्विता दत्त ने बुलबुल से निर्देशन की शुरुआत की थी. अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जानें वाले म्यूजिक डायरेक्टर ने बीते दिनों में देव डी, केदारनाथ, मनमर्जियां जैसी फिल्मों में आइकोनिक गाने किये हैं.

फिल्म की बात करें तो, इसमें बाबिल और तृप्ति के अलावा स्वास्तिका मुखर्जी भी हैं और यह अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित है. तृप्ति बुलबुल (2020) के बाद दूसरी बार अन्विता और अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के साथ काम कर रही हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive