हिमाचल प्रदेश की रहनेवाली मालवी मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्हीने कई एड फिल्म्स में भी काम किये हैं. 2017 में उन्होंने सीरियल 'उड़ान' से टीवी डेब्यू किया था. उससे पहले तीन साल तक वो थिएटर कर चुकी है. मालवी बॉलीवुड फ़िल्म 'होटल मिलन' और तमिल, तेलगु फ़िल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. हाल ही में पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मालवी ने बताया कि इंडस्ट्री में खुद को एस्टेब्लिश करना उनके लिए बहुत मुश्किल था.
इंडस्ट्री में खुद को इस्टेब्लिश करना कितना मुश्किल था इसका जवाब देते हुए मालवी ने कहा, 'बहुत मुश्किल था, शुरुआत में तो आपको ऑडिशन के लिए जाना होता है. बहुत सारे ऑडिशंस देने के बाद आपको काम मिलता है. कॉलेज- के साथ- साथ में ऑडिशंस देती थी. छोटी- छोटी एड फिल्म्स करती थी. कॉलेज खत्म होने के बाद मैं फुल टाइम जॉब के लिए कोशिश करने लगी. उसके बाद 'उड़ान' मिली. वो बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.
sp;
मालवी ने तमिल तेलगु और हिंदी तीनों भाषा में फिल्में की है लेकिन अभी उन्हें वह पहचान नहीं मिली है जिसकी उन्हें तलाश है. मैन स्ट्रीम सिनेमा से दूर रहने पर मालवी ने कहा, 'मुझे सही तरह के प्रोजेक्ट्स की जरुरत है. शायद तमिल, तेलगु और हिंदी. मैं बस सही समय का इंतजार कर रही हूं और मुझे लगता है की यह बहुत जल्द होगा.