By  
on  

PeepingMoon Exclusive: धर्मा प्रोडक्शन, स्टिल और स्टिल मीडिया ने की ऐतिहासिक घोषणा, जलियावाला बाग़ हत्याकांड पर बनाएंगे फिल्म 

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने स्टिल और सिल मीडिया के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक अनाउंसमेंट की है. वो  The Untold Story of C. Sankaran Nair पर फिल्म बनाने की तैयारी  कर रहे हैं.

सी शंकरन नायर का जन्म मलाबार के चेत्तर परिवार में 1857 में हुआ था. यह वर्ष भारतीय इतिहास में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योकि इसी वर्ष भारतीयों ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता प्राप्ति का प्रत्यक्ष कदम उठाया था.

 

bsp;

 

सर चेट्टूर शंकरन नायर एक वकील थे जिन्होंने 1897 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और गांधी और अराजकता (1922) लिखी. हालांकि, उनकी कथा जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई उत्साही अदालती लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है.

बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे. यह एक रियल लाइफ घटना से इंस्पायर्ड है और रघु पलट और उनकी पत्नी पुष्पा द्वारा लिखित The case That Shook The Empire से अडॉप्ट किया गया है. रघु सी शंकरन के परपोते है. 

 भारतीय सिनेमा में कोर्ट रूम ड्रामा ने हमेशा से दर्शकों को रोमांचित किया है. फिर चाहे वो जॉली एलएलबी हो, पिंक हो, मुल्ह हो या फिर 1960 में बनीं फिल्म कानून और बात एक रात की हो. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive