फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म 'तूफान' का ट्रेलर उसके मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है. बता दें कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म जो सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, वह अब महामारी की वजह से OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है. जहां कई बड़े बजट की फिल्में महामारी की वजह से OTT की राह अपना रही हैं, वहीं फरहान अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर खुश हैं.
एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, "ठीक है, मैं असल में इसे इस तरह नहीं देखता. एक्टर और डायरेक्टर के रूप में हम जो चाहते हैं, वह यह है कि अधिक से अधिक लोग हमारी फिल्म देखें और यही चीज संतुष्टि देती है. इसलिए, हम जहां हैं, जिस स्थिति में हैं, उसे देखते हुए, मेरे लिए, यह फिल्म को रिलीज करने का एक शानदार तरीका है. हम इसे 200 से अधिक और क्षेत्रों में रिलीज करने जा रहे हैं. हमें फिल्म इन सभी जगहों पर प्रमोट कर रहे हैं, जो की अगर हम सिर्फ थिएट्रिकल तरीके से करते तो नहीं कर पाते."
(राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म 'तूफान' को बताया 'भाग मिल्खा भाग' और 'रंग दे बसंती' का मिश्रण)
उन्होंने आगे कहा, "तो, फिल्म के बारे में एक बड़ी जागरूकता है और असल में आप यही चाहते हैं. आप चाहते हैं कि लोग फिल्म देखें और कहानी को एन्जॉय करें. और हां, असल में मैंने इसी पर ध्यान केंद्रित किया है. अगर समय अलग होता तो जाहिर है फिल्म थिएटर में होती लेकिन ये वो समय नहीं है. और मैं असल में आभारी हूं कि हमारे पास इस फिल्म में न केवल भागीदार के रूप में अमेज़न है, बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में है जो वास्तव में इस फिल्म में असल करता है. वह अपनी राह से निकलकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इसलिए, मैं इसके लिए सच में आभारी हूं."
रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, तूफ़ान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिसमें फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल लीड रोल में हैं. फिल्म इस 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.