श्वेता त्रिपाठी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. साल 2009 में डिज्नी चैनल के शो 'क्या मस्त है लाइफ' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद श्वेता ने फिल्म 'मसान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. भले ही फिल्मों में श्वेता को अच्छे रोल्स ना मिले हो पर ओटीटी प्लेटफॉर्म का तो वे सबसे बड़ा चेहरा बनकर सामने आई है. एक्ट्रेस का जन्म 6 जुलाई, 1985 को दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने भी अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. श्वेता ने अपने जन्मदिन के मौके पर पीपिंगमून से खास बातचीत की इस दौरान श्वेता ने अपने एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट से लेकर मिर्जापुर के सीजन 3 को लेकर खास बातचीत की.
अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर श्वेता ने कहा कि, 'मुझे हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स पसंद है. मैं कुछ के लिए बातचीत कर रही हूं लेकिन अभी कुछ भी पक्का नहीं है. मैं केवल हॉलीवुड में काम इसलिए काम नहीं करना चाहती कि वो हॉलीवुड है बल्कि हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग से ज्यादा दुनिया भर के डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं और उनसे सीखना चाहती हूं.'
वहीं 'मिर्जापुर' के सीजन 3 को लेकर सवाल पूछने पर श्वेता ने बताया कि, 'मुझे नहीं पता कि ये सीरीज इस साल फ्लोर पर जा रही हैं या नहीं. मिर्जापुर का आपको जितना इंतजार है उतना हमें भी है.' वहीं श्वेता ने 'गॉन गेम' के दूसरे सीज़न को लेकर कहा कि, 'यह पहले वाले से बड़ा शो होगा. हमने पहले ही एक हफ्ते की शूटिंग कर ली है. यह मेरे लिए सबसे चैलेंजिंद किरदारों में से एक है. हमने पहले सीज़न के लिए वर्चुअली शूटिंग की थी. डायरेक्टर ने हमें वीडियो कॉल पर निर्देश दिए थे. पर अब सीजन 2 के लिए पूरी टीम एक साथ आ गई है. एक कैरेक्टर केवल अभिनेता द्वारा नहीं बल्कि पूरी टीम द्वारा बनाया जाता है. कंटेंट वाइस ये बहुत मज़ेदार है.'