सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' में टीनेज लड़के का किरदार, पेप्सी एड फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काम, अब्बास मस्तान की 'टार्जन: द वंडर कार' में कॉलेज गोइंग लड़के का किरदार, स्टार प्लस के शो 'एक हसीना थी' में शौर्य गोएंका का नेगेटिव किरदार और मल्टी स्टारर फिल्म 'मलंग' में पुलिस का रोल, वत्सल अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. वो और भी कई हिंदी फिल्में में गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आये और बहुत जल्द उनकी पहली गुजराती फिल्म रिलीज होनेवाली है. हाल ही में पीपिंगमून के साथ बातचीत में उन्होंने कोरोना से निपटने, अपने लुक और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की.
इंटरव्यू:
1. आप अपने हर रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे है, फिर चाहे वो शौर्य गोएंका का रोल हो या फिर 'मलंग' में पुलिस का रोल हो लेकिन फिर भी आपके फैंस आपको कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों में नहीं देखा पा रहे है, क्यों ?
- एक्सपेरिमेंट तो नहीं लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि अलग रोल्स करूं. लोग मुझे जानते है जस्ट मोहब्बत और टार्जन के साथ और तब जाकर मैंने सोचा कि कुछ अलग करते है, मैंने शौर्य गोएंका का रोल किया जो आउट एन आउट नेगेटिव था. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि मैं कर पाऊंगा. यहां तक कि जब ट्रेलर्स आ रहे थे तभी भी किसी को समझ नहीं आया की ये क्या है लेकिन ये वही था जो मैं करना चाहता हूं. मैं अलग- अलग रोल्स करना चाहता हूं और एक वर्सटाइल एक्टर में जाना जाना चाहता हूं. एक अभिनेता के रूप में हमेशा एक चैलेंज होता है कि कुछ अलग करें जो कि आपके कम्फर्ट जॉन के बाहर हो. कम्फर्ट जोन में तो हर कोई कर सकता है लेकिन जो कम्फर्ट जॉन के बाहर होता है वहां, दोगुनी मेहनत लगती है तो उसमें बहुत मजा आता है. मैंने एक वेब सीरीज की थी, जिसका नाम 'गहराइयां' था, जिसमें मैं घोस्ट बना था. उसमें भी बहुत मजा आया था. बहुत मेहनत लगी थी उसमें.
2. 'टार्जन: द वंडर कार' के अलावा आपने कुछ और फिल्में की है लेकिन आपकी पर्सनालिटी एक रोमांटिक हीरो के बजाय ग्रे शेड कैरेक्टर के लिए ज्यादा फिट बैठती है, क्या कहना है आपका?
- ग्रे शेड कैरेक्टर में शायद इसलिए लोग पसंद करते है क्यूंकि शौर्य गोएंका का जो किरदार मैंने निभाया था वो बहुत- बहुत पॉपुलर हुआ था. इसलिए शायद लोगों को लगता है कि वत्सल को ऐसी किसी चीज में कास्ट करें जिसमें ग्रे शेड हो और एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए एक कॉम्पलिमेंट की तरह है. जैसा कि मैंने आपसे कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो कि बहुत अलग हो. मैंने ऐसा कभी किया नहीं था और करने के बाद जब लोग पसंद करते है तो आपको बहुत अच्छा लगता है.
3. कुछ महीनो पहले आप कोविड पॉजिटिव हुए थे, मेंटली ये आपके लिए कितना स्ट्रेफुल था और ऐसे मुश्किल समय में खुद को कैसे पॉजिटिव रखा ?
- पॉजिटिव टेस्ट होना अच्छी फीलिंग नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. मेरे पूरे परिवार में मैं आखिरी था जिसे कोरोना हुआ था. मेरे मम्मी- पापा, इशिता सबको कोविड होकर चला गया था तो थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस था परिवार में कि कोरोना को कैसे हैंडल करते हैं लेकिन मैं हमेशा से पॉजिटिव रहा हूं. मैं 14-15 दिन अपने कमरे में था. मैंने सोचा मुझे अपने 14- 15 दिन बर्बाद नहीं करना है. मैं बहुत सारी चीजें सिख रहा था, किताबें पढ़ रहा था. ऑनलाइन कोर्सेज कर रहा था. मैं उस समय खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रहा था.
मुझे सीखना बहुत पसंद है. चाहे वो कोई भी चीज हो. चाहे वो फ़्लुएट (बांसुरी) प्लेइंग हो या कोई ऑनलाइन कोर्स हो. फिलहाल फ़ोन पर मैं फोटो एडिटिंग सिख रहा हूं, बड़ा मजा आ रहा है. आज कल मुझे कॉफी का चस्का लग गया है तो मैं कॉफी बारे में पढ़ रहा हूं कि कॉफी कैसे बनती है, कैसे अच्छी कॉफी बनती है. मुझे सीखना पसंद है इसलिए जब समय मिलता है तो उसका सही इस्तेमाल करना अच्छा लगता है.
4. आप अपने आपको किस तरह के रोल्स में देखना चाहते है ? कोई विश हो ?
- दरअसल, आजकल जितनी कहानियां देखी जा रही है फिर चाहे वो ओटीटी हो, फिल्म हो ये सब कैरेक्टर ड्रिवेन है. मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. इसलिए मैंने कोशिश की है कि अपना थोड़ा लुक चेंज करूं. बाल बढ़ाई है, दाढ़ी बढ़ाई है ताकी अपने किरदार को डिफरेंट लुक दे सकूं.
5 - ऐसा कहा जाता है कि अगर इंडस्ट्री में आपको काम चाहिए तो आपके कॉन्टेक्ट्स अच्छे होने चाहिए, आप इस चीज में विश्वास रखते है ?
- हा हा, इंडस्ट्री में अगर आपको काम चाहिए तो आपको एक अच्छा एक्टर बनना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी. कॉन्टैक्ट्स वगैरह से कुछ होता नहीं है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होता है. मुझे लगता है कि आपको अपने आप के साथ सही होना चाहिए. कोई शॉर्टकट नहीं है. चाहे आप कोई भी हो, चाहे किसी के बेटे हो या किसी के रिलेटिव हो. उससे अब इतना फर्क नहीं पड़ता. जैसे कि मैंने कहा कि आप जितनी भी स्टोरी देख रहे हैं सब कैरेक्टर ड्रिवेन है. आपको मेहनत करनी पड़ेगी. अगर आप मेहनत करोगे और अच्छे एक्टर बनोगे तो आपको जरूर काम मिलेगा.
6 . नवंबर 2021 में आपकी और इशिता की शादी को चार साल हो जाएंगे, अब तक जर्नी कैसी रही है ?
- हां, इशिता के साथ मेरी जर्नी काफी अच्छी है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी जिंदगी में इशिता आयी. उनसे मैं 'बाजीगर' के सेट पर मिला था. उस समय हमारी ज्यादा दोस्ती नहीं हुयी थी. अनफॉर्चूनेटली शो बहुत जल्दी खत्म हो गया. शो के बाद हम टच में थे, मिले और वहीं से थोड़ा प्यार बढ़ा फिर हमने शादी कर ली. मुझे लगता है कि मैं बहुत खुशनसीब कि इशिता मेरी जिंदगी में है.
7. हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था कि मीडिया और पपराजी को स्टार्स के फ्यूनरल्स नहीं कवर करने चाहिए, बतौर अभिनेता आपकी इस पर क्या राय है ?
- मैं पूरी तरह सहमत हूं इस बात से. मीडिया को इतना भी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए. अगर किसी ने किसी अपने को खोया है वो इमोशन और सिचुएशन बहुत ही अलग होती है. मुझे नहीं पता मैं क्या कहूं लेकिन मैं कुछ फ्यूनरल्स में गया था जहां मीडिया हमसे पूछती है कि 'आपको कैसा लग रहा है. ये वह समय और जगह नहीं है जहां आप ये पूछे कि कैसा लग रहा है. कुछ मीडिया जो टीआरपी के लिए लाइन क्रॉस करते है. उन्हें लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए. जैसा कि मैंने कहा कि मैं सहमत हूं कि फ्यूनरल्स एक ऐसी जगह है, जिसे मीडिया को नहीं कवर करना चाहिए. जिसमे किसी अपने को खोया है, उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए.
8. आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या है ?
- मैंने अपनी पहली गुजराती फिल्म खत्म की है. उसमें मैंने कॉमेडी की है, कॉमेडी मैंने पहले कभी की नहीं है. कॉमेडी बहुत- बहुत साल पहले 'पेइंग गेस्ट' में कमा किया था, उसके बाद मैंने कॉमेडी की नहीं है. मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्ससाइटेड हूं क्यूंकि यह मेरी पहली गुजराती फिल्म है. पिछले साल रिलीज करेंवाले थे लेकिन अनफॉर्चुनेटली लॉकडाउन हो गया था. अगर लॉकडाउन खुल जायेगा तो यह मेरी पहली रिलीज होगी. उसमें जॉनी लीवर सर है, ईशा कंसारा है. इसके अलावा कुछ हिंदी प्रोजेक्ट्स भी है, जिसके लिए मैं बाहत एक्ससाइटेड हूं.