बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने फर्स्ट अपीयरेंस से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. नूपुर अक्सर अपने फैशन एंड स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहतीं हैं. हाल ही में नूपुर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल 2' मोहब्बत म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. इसके पहले उन्होंने इसी गाने के पहले भाग में भी काम किया था. इन दोनों गानों को बी प्राक ने गाया है. यह गाने काफी पसंद किए गए हैं. म्यूजिक वीडियो से अपना करियर शुरू करने वाली नूपुर एक एक्ट्रेस बनना चाहतीं हैं. और बहुत ही डेडीकेशन के साथ वे अपने सपनों को पूरा करने में लगीं हुईं हैं. एक मिडिल क्लास पंजाबी फैमिली से आने वाली नूपुर ने दिल्ली से मुंबई आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की. नूपुर की बड़ी बहन कृति सेनन अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं हैं. दोनों बहनें बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ रही हैं. करियर के साथ आने वाले प्रेशर्स और कृति की सलाह के बारे में बात करते हुए, पीपिंगमून के एक्सक्लूसिव सेगमेंट, लेट्स टॉक में नूपुर ने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें सेट पर खुद के लिए तैयार किया.
इस दौरान नूपुर ने रिजेक्शन का सामना करने को लेकर बात करते हुए बताया कि, 'एक बड़े बैनर की फिल्म थी जिसके लिए मेरे अलावा 3 एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया गया था. मुझे उनसे बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. उन्होंने मेके काम को बहुत पसंद किया था. इसके बाद किसी पांचवें पर्सन ने, जो इंडस्ट्री से ताल्लुख रखता है उसने किसी और को इस किरदार के लिए फाइनल कर दिया. उससे मैं टूट गई थी और उस दौरान मैं हताश हो गई थी. उसके बाद से कृति मुझे हमेशा कहती है कि तुम्हें इसके लिए तैयार रहना होगा.'
नूपुर ने आगे खुलासा किया कि म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से पहले कृति से उनका पहला सवाल था, 'अक्षय सर कैसे हैं? ' कृति के रिएक्शन को याद करते हुए नूपुर ने कहा, 'फिलहाल के लिए जब मुझे फाइनल किया गया तो मैं काफी नर्वस थी. मुझे सेट के एटिकेट्स नहीं पता थे. मैं इस बात को लेकर घबराई हुई थी कि मुझे सेट पर कैसा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि लोगों के लिए मैं कृति की बहन हूं और वे मुझसे उम्मीद करेंगे की मुझे सब पता होना चाहिए.' नूपुर ने आगे बताया कि जब मुझे पता चला की मैं अक्षय सर के साथ काम करने वाली हूं तो मैंने कृति से पूछा कि अक्षय (कुमार) सर कैसे हैं?" उन्होने कहा कि वह बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत करने वाले इंसान है और मुझे सेट पर बस नेचुरल रहना चाहिए. कृति के गाउडेंस के बिना मैं शायद इतनी मजबूत ना होती. उन्होने मुझसे कहा कि मुझे कभी भी अपने आप को खोना नहीं है. मैं जो हूं, जैसी हूं, ऐसी ही रहूं. मुझे दिखावा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है और ना ही अपने बिहेवियर को बदलकर दिखाने की जरूरत है. कृति ने मुझे खुद बनने के लिए तैयार किया.'
यहां देखिये पूरा इंटरव्यू: