By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'फिल्मों में मैं ग्लैम डॉल के रोल नहीं करना चाहती, मैंने डिसाइड किया था कि अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिले तो एमबीए कर जॉब करूंगी': बॉलीवुड डेब्यू में देरी पर नूपुर सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने फर्स्ट अपीयरेंस से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. नूपुर अक्सर अपने फैशन एंड स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहतीं हैं. हाल ही में नूपुर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल 2' मोहब्बत म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. इसके पहले उन्होंने इसी गाने के पहले भाग में भी काम किया था. यह दोनों ही गाने काफी पसंद किए गए हैं. म्यूजिक वीडियो से अपना करियर शुरू करने वाली नूपुर अपनी बहन कृति की तरह एक एक्ट्रेस बनना चाहतीं हैं और वे पहले ही एक फिल्म साइन कर चुकी हैं. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. PeepingMoon.com की लेटेस्ट सीरीज, लेट्स टॉक में, नूपुर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लेट होने के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंवे खुलासा किया कि यह एक जानबूझकर किया गया फैंसला था. साथ ही एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई.

हाल ही में ' फिलहाल 2 मोहब्बत' की सफलता को एंजॉय कर रहीं नूपुर ने हमें बताया कि बॉलीवुड डेब्यू में देरी की वजह जानबूझकर और अनियोजित थी. 'मैं यह नहीं कहूंगी कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट मुझे मिला नहीं जो मैं कर सकतीं थी. मैं बहुत सारे लोगों से मिली. हो सकता है कि इंडस्ट्री में डेब्यू करने की जल्दी में कोई व्यक्ति उन प्रोजेक्ट को कर लेता. लेकिन मेरा रास्ता अलग है. और इस पर मैं रहना चाहती हूं. मुझे केवल ऐसे किरदार ऑफर हो रहे थे जिसमें मेरे टैलेंट का 10% भी इस्तेमाल नहीं हो रहा था. मुझे किसी भी कहानी से उसकी ओर खिंचाव महसूस नहीं हो रहा था.'

PeepingMoon Exclusive: 'मेरे वैल्यू सिस्टम में बहन कृति सनेन से तुलना करना बहुत छोटी बात है': नूपुर सेनन


नूपुर ने जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा प्रोड्यूस एक फिल्म साइन की है. फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल ना बताते हुए नूपुर ने कहा, 'मैंने एक प्रोजेक्ट को साइन किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि ये मेरे द्वारा किए गए सबसे अच्छे अभिनय को सामने लाएगा. कोरोना की स्थिति की वजह से इसमें देरी हो गई क्योंकि मेकर्स पहले अपने दूसरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हुए है. मुझे याद है कि मैंने कृति से एक बार कहा था कि मैं ऐसी फिल्म नहीं करूंगी जिसमें मेरा किरदार ना के बराबर हो. मैं उन प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती, जिसकी स्क्रिप्ट मैं सिर्फ ग्लैम डॉल की तरह ही दिखूं. अगर मुझे बेहतर और अच्छे प्रोजेक्ट नहीं मिल होते तो मैं अपना एमबीए कम्प्लीट कर नौकरी करना ज्यादा सही समझती. मैं ऐसी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती जो सिर्फ 2 फिल्मों के बाद छिप जाए' 

यहां देखिये पूरा इंटरव्यू: 

Recommended

PeepingMoon Exclusive