अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म इसी महीने 19 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हालांकि, ट्रेलर में सभी एक्टर्स को हमने देखा लेकिन लारा जैसे कहीं नजर नहीं आईं. तो आपको बता दें कि वह पूरे समय आप सभी के नजरो के सामने ही थीं, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में. ऐसे में PeepingMoon को दिए अपने इंटरव्यू में लारा ने उनके पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है, जो इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे.
वह कहती हैं, "जब आप किसी का इंटरव्यू देखते हैं, तो आपको अपने निष्कर्ष खुद निकालने होते हैं. जब किसी ने व्यक्तिगत स्तर पर किसी के साथ बातचीत की है, तो आप उसकी छोटी-छोटी बातों को समझते हैं. उदाहरण के लिए, इंदिरा गांधी ने आसपास के लोगों के साथ कैसे बातचीत की, एक विमान में आने और बाहर निकलने की उनकी शैली जैसी बारीकियां, जिस तरह से वह अपनी साड़ियों को पहनती थी, इत्यादि. साथ ही, वह एक स्वतंत्र महिला थीं जो कभी किसी से मदद नहीं लेती थीं. इतना ही नहीं, मुझे पता चला कि कुछ भी असल में उन्हें परेशान नहीं करता था. जब भी उसकी यात्रा का कार्यक्रम अंतिम समय में बदलता, तो वह कभी भी उसमें से किसी से भी प्रभावित नहीं होती थी. वह इस बारे में बहुत स्पष्ट थी कि वह चीजों को कैसे चलाना चाहती हैं. इस तरह के विवरण ने मुझे अपने प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद की."
बता दें कि, 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अक्षय की यह फिल्म पहली बिग टिकट रिलीज बताई जा रही है. चूंकि अब फिल्म की रिलीज को 13 दिन रह गए हैं मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म 2डी के साथ-साथ 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी.
'बेल बॉटम' को पूजा एंटरटेनमेंट बैनल तले प्रोड्यूस किया गया है और फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया हैं. इस स्पाई एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में नज़र आएंगे.