साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने बॉलीवुड में धमाका किया है. विक्रम वेधा और मास्टर के डब्ड वर्जन से हिंदी ऑडियंस के बीच खास जगह बनाने वाले विजय सेतुपति ने बॉलीवुड में अपना चौथा प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. इस प्रोजेक्ट के बारे में आपको जानकारी दें उससे पहले बता दें कि आखिर बाकी वो आखिर 3 कौन से प्रोजेक्ट हैं जिनपर विजय फिलहाल काम कर रहे हैं. सबसे पहली फिल्म है मुंबईकर जिसे जाने माने डायरेक्टर संतोष सिवन ने बनाया है. वहीं दूसरी तरफ अंधाधुन बनाने वाले श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस में वो कटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा फैमिली मैन बनाने वाले राज एंड डीके की अगली वेब सीरीज में भी उनका खास रोल है. इस सीरीज में शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
अब आते हैं उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट पर. पीपिंगमून को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि विजय सेतुपति ने जी स्टूडियोज की साइलेंट फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम है गांधी टॉक्स. गांधी जी के आदर्शों को समेटे इस डार्क कॉमेडी को मराठी फिल्मकार किशोर पांडुरंग बेलेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में दिलकश अदिती राव हैदरी भी लीडिंग लेडी होंगी. बता दें कि ये दूसरी बार होगा जब विजय और अदिती काम करेंगे. इससे पहले दोनों साल 2018 में आई मणि रत्नम की गैंगस्टर ड्रामा ''चेक्का चिवंथा वानम'' में भी नजर आ चुके हैं.
गांधी टॉक्स एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो 6 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. हिंदी और मराठी के अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ा और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. भारतीय सिनेमा में 34 साल बाद कोई मल्टी लिंगुअल साइलेंट फिल्म बनाई जा रही है. इससे पहले साल 1987 में कमल हासन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई पुष्पक रिलीज हुई थी. किशोर बेलेकर की गांधी टॉक्स भारतीय सिनेमा में साइलेंट फिल्मों के एक्सपेरिमेंट को फिर से शुरु कर सकती है. इस फिल्म में एक आर रहमान का बैकग्राउंड स्कोर होगा.
यह फिल्म किशोर बेलेकर का जुनूनी प्रोजेक्ट है क्योंकि इस कहानी पर वो पिछले 19 साल से काम कर रहे हैं. फिल्म का प्रोडक्शन इसी साल के अंत से शुरू होने की उम्मीद है. विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी अपने मौजूदा फिल्मों का काम पूरा करने के बाद फिल्म पर काम शुरू करेंगे.