शाहरुख खान धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म का फैंस को बेसब्ररी से इंतजार है. हो भी क्यों ना ये इंतजार लगभग 3 साल का जो है. वहीं शाहरुख भी अपने फैंस के इस सब्र को समझते है तभी तो किंग खान ने अब कई फिल्मों के लेकर कमर कस ली है. इस समय किंग खान के पास लगभग तीन फिल्में है. SRK इऩ दिनों सिद्धार्थ आनंद की वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त है. किंग खान पठान को पूरा करने के बाद साउथ फिल्ममेकर एटली कुमार की कमर्शियल एंटरटेनमेंट की शूटिंग करेंगे. एसआरके-एटली के इस कॉलेबोरेशन लगभग दो साल से चर्चाओं में है. एटली की ये अनटाइटल्ड आउट-एंड-आउट मसाला पॉटबॉयलर फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में दिखेंगे. वहीं इसके बाद किंग खान राजकुमार हिरानी के सोशल ड्रामे की शूटिंग शुरू करेंगे.
Peepingmoon.com को पता चला है कि शाहरुख और राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक रेगूलर बॉलीवुड सोशल ड्रामा नहीं है, बल्कि एक गैरकानूनी इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है. सूत्रों ने पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव जानकारी देते हुए बताया है कि, 'ये अनटाइटल्ड फिल्म 'Donkey flight' मुद्दे पर आधारित है...'Donkey flight' का मतलब ये है कि बड़े देश यानी अमेरिका और कनाडा में अवैध तरीके से प्रवासियों को गैरकानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश में तस्करी कर लाया जाता है. भारतीयों में ये गैरकानूनी तरीका एक लोकप्रिय पलायन के रूप में उभकर सामने आ रहा है. हर साल हजारों युवाओं द्वारा वैध तरीकों से दूसरे देश में एंट्री ना करने के बाद ये तरीका अपनाया जाने लगा है. हिरानी की फिल्म इसी से बेस्ड है. हिरानी अपने ट्रेडमार्क स्टाइल के साथ इस कहानी को इमोशनल और हल्के-फुल्के मोमेट्स से बताएंगे. यह एक पंजाबी व्यक्ति की कहानी होगी. जो कनाडा में बसना चाहता है. उसकी मुश्किल जर्नी को दिखाया जाएगा. साथ ही अवैध तरीके से जाने के बाद कनाडा में भारतीय पंजाबियों के जीवन के साथ फिल्म में ये भी दिखाया जाएंगा कि कैसे ट्रैवल एजेंसियां विदेशों में बेहतर जीवन की तलाश कर रहे यंगस्टर को लुभाने के लिए जाल बिछाती हैं.'
पंजाब में, हर साल हजारों युवा बेहतर जीवन और रोजगार के अवसरों की तलाश में कनाडा और अन्य विकसित देशों में जाने के लिए इमिग्रेशन चेक को चकमा देते हैं, साथ ही गैरकानूनी इमिग्रेशन एजेंसियों द्वारा तैयार की गई लुभावनी स्कीमों के जाल में फंसते है. पिछले कुछ वर्षों में जैसे-जैसे दुनिया भर की सीमाओं को लेकर नियम कड़े हुए हैं, पंजाब से होने वाले पलायन कानून के दायरे से बाहर चले गए हैं. विदेशों में अवैध रूप से प्रवेश करने के कई तरीके हैं, जिनमें से एक प्रसिद्ध तरीका ‘डंकी सिस्टम‘ है, जिसमें प्रवासी उस देश में आने के लिए कई दूसरे देशों में पड़ाव डालते हुए पहुंचते हैं. यह एक लोकप्रिय लेकिन खतरनाक तरीका है, जिसमें कई पंजाबी युवा अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश करते है. वैसे सरकार समय-समय पर लोगों को विदेश में बसने के लिए अवैध साधनों के इस्तेमाल न करने के परामर्श जारी करती रहती है.
सत्रों ने हमें ये भी बताया कि SRK- राजकुमार हिरानी की ये फिल्म मई 2022 के आसपास फ्लोर पर जा सकती है. फिल्म में तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती है. हालांकि, उन्होंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है. वहीं हिरानी ने फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है और पंजाब में इसकी रेकी भी शुरू कर दी है.