By  
on  

PeepingMoon Exclusive: अली जफर और ऋचा चड्ढा पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज को करेंगे प्रोड्यूस, मनीषा कोइराला निभाएंगीं लीड रोल

हाल ही में लॉन्च की गई अपनी प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन्स स्टूडियो के साथ एक्टर अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ग्लोबल ऑडियंस को इंडियन स्वभाव और कैरेक्टर से रूबरू कराने के लिए तैयार हैं. अली और ऋचा ने विचारोत्तेजक, प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल कंटेंट बनाने और नए यंग टैलेंट्स को आगे लाने के उद्देश्य से अपनी कंपनी की स्थापना की है. उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' जो सेक्सुअलिटी को लेकर बुनी गई कहानी है अपने प्री-प्रोडक्शन में है और जल्द ही ब्रुकलिन-आधारित और फिल्ममेकर शुचि तलाती की ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी. वहीं अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि अली और ऋचा ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी लॉक्ड कर दिया है. 

प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने हमें एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने अपने प्रोडक्शन बैनर के लिए एक वेब सीरीज को हरी झंडी दे दी है. वे अब एक मल्टी-सीजन बिग पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे. इस सीरीज को इंटरनेशनल लेवर पर बनाया जाएंगा. सीरीज में लीड रोल मनीषा कोइराला निभाएंगी. मनीषा कॉमर्शियल हो या आर्ट अपनी अलग तरह की एक्टिंग और फिल्मों के लिए जानी जाती है.  उन्होंने '1942 ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'खामोशी द म्यूजिकल', 'दिल से', 'मान' और लज्जा जैसी फिल्मों के साथ खुद को बॉलीवुड में एक मजबूत जगह बनाई है और अपनी फिल्मों के जरिए एक सशक्त महीला की छवि को दिखाया है. अपने तीन दशक लंबे करियर में अब मनीषा को इस कहानी के लिए ऑनबॉर्ड लाया गया है. महत्वाकांक्षा, लालच और एंबिशियस की तलाश की एक पॉवरफुव कहानी है. 

PeepingMoon Exclusive: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी राजकुमार राव और कृति सेनन की 'हम दो हमारे,  दो' Disney+Hotstar पर होगा प्रीमियर 


इस अनटाइटल्ड सीरीज की कहानी भारत की पहली दलित महिला नायक पर बेस्ड है. जो भारत की पहली महिला NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) बन जाती है और एंड में उस समय के सभी पॉलिटिशियन में से सबसे चतुर राजनेताओं में से एक बन जाती है. इसको सच्ची घटनाओं पर बेस्ड एक काल्पनिक कहानी कहा जा रहा है. यह एक प्रभावशाली पॉलिटिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन एक दिन प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने के बाद हमेशा के लिए बदल जाता है. यंग एंड टैलेंटेड राइटर्स बिशाल पॉल और अंगशुमान बिस्वास ने सीरीज की कहानी लिखी है. शो का पहला सीज़न में एक राजनेता के रूप में उनका पोटेंशियल और इमोशनल भावना पर केंद्रित है.

अली फज़ल और ऋचा चड्ढा प्रोडक्शन फिलहाल स्क्रिप्टिंग फेस में है और अगले साल के अंत तक सीरीज फ्लोर पर चली जाएंगी. यह उनके बैनर की पहली वेब सीरीज है और वे इसे भारत में अब तक जारी सभी राजनीतिक शो से बहुत अलग होने का वादा करते हैं. कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स इस सीरीज को बनाने के लिए एक यंग फिल्ममेकर के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बीच, उनका डेब्यू प्रोडक्शन 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' कुछ महीनों में फ्लोर पर आने के लिए तैयार है. 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' एक यह 16 साल की एक लड़की की कहानी है, जो एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में रहती है. यह फिल्म मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नायिका और उसकी मां के अलग-अलग नजरिए को दिखाया गया है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive