9 नवंबर, 2020 को, Peepingmoon.com ने अपने रीडर्स को बताया था कि फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर बैक-टू-बैक दो बड़ी फिल्में मोहनजोदड़ो और पानीपत की विफलताओं के बाद अपने पीरियड ड्रामा फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. इसी के साथ हमने ये भी खुलासा किया था कि आशुतोष एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया जाएगा और फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल प्ले करेंगे. निभाएंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर चली जाएंगी. वहीं फिल्म को लेकर हमें लेटेस्ट न्यूज मिली है कि फिल्म को लेकर मेकर्स की लीडिंग लेडी की तलाश खत्म हो गई है.
प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने हमें बताया की, 'फरहान अख्तर और आशुतोष गोवारिकर की इस एक्शन फिल्म का नाम पुकार रखा गया है. यह फिल्म एक जंगल के बैकड्राप पर बेस्ड एक्शन फिल्म होगी. फिल्म में फरहान अख्तर को एक वन रेंजर के किरदार में देखा जाएगा. जो एक जंगल की गश्त और रखवाली करने वाला अधिकारी है. वहीं फिल्म में रकुल प्रीत सिंह लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखेंगी. रकुल रॉनी स्क्रूवाला क फिल्म Chhatriwali को पूरा करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगी. गोवारिकर की फिल्म की शूटिंग दिसंबर की शुरुआत में मुंबई में शुरू हो जाएंगी.'
वहीं हमें यह भी पता चला है कि साउथ स्टार जगपति बाबू इस फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखेंगे. जगपति बाबू लंबे समय से कई हिंदी फिल्ममेकर्स के रडार पर हैं और आखिरकार इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे है. 59 वर्षीय जगपति बाबू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के लिए बहुत एक्साइटेड है. जगपति दिसंबर में पहले शेड्यूल से सेट पर शामिल होंगे.
'पुकार' को फरहान और उनके बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है क्योंकि, यह उनके पिता जावेद अख्तर की कहानी और पटकथा लेखक के रूप में 15 साल बाद वापसी है. फिल्म को एक फुल एंटरटेनर कहा जा रहा है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशनल टच है.