By  
on  

PeepingMoon Exclusive: मेकर्स ने अमेजन प्राइम की 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन के लिए कसीं कमर, साल 2005 में मुंबई में आई आपदा पर होगी बेस्ड

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मुंबई डायरीज़ 26/11' को काफी पसंद किया जा रहा है. ये मेडिकल थ्रिलर शो का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को हुआ था. निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा निर्मित, यह मेडिकल ड्रामा निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंसाल्वेस ने किया था. सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना लीड रोल में थे. मुंबई डायरीज 26/11 की कहानी 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर बेस्ड थी. सीरीज में शहर पर आतंकी हमले के समय अभूतपूर्व संकट का सामना करने वाले और फ्रंटलाइन वॉरियर्स की अनकही कहानी को दिखाया गया था. वहीं हमे अब पता लगा है कि मेकर्स ने शो के दूसरे सीजन के लिए भी कमर कस ली है. मेकर्स शो के दूसरे सीजन में और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को आपदा की स्थिति से निपटते हुए दिखाएंगे. 

प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने हमें बताया है कि मुंबई डायरीज़ के दूसरा सीज़न की कहानी साल 2005 के मुंबई में आई आपदा पर बेस्ड होगी. साल 2005 की इस आपदा ने पूरे शहर में तबाही मचा दी थी और कई लोगों की जान ले ली थी. सूत्रों के मुताबिक, 'मुंबई डायरीज़ के सीजन 1 में उन डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पताल कर्मियों की अनसुनी कहानी को बयान करती है, जिन्होंने मुंबई पर हुए आतंकी हमले में घायल लोगों की जान बचाने के लिए बिना थके काम किया था. मुंबई डायरीज़ 26/11 एक काल्पनिक मेडिकल ड्रामा है जो उस अविस्मरणीय रात की पृष्ठभूमि पर स्थापित है जिसने शहर को भी एकजुट किया था. यह सीरीज उन घटनाओं का लेखा-जोखा है जो एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सामने आती हैं, जबकि अस्पताल में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ मुंबई शहर में अन्य पहले उत्तरदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों की खोज की जाती है, जो कि अत्यधिक परिमाण के संकट से निपटने में होती है. वहीं 26/11 के संकट को संभालने के बाद अब बॉम्बे जनरल अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी 26 जुलाई के संकट से निपटने के लिए तैयार हैं. साल 2005 में बाढ़ के कारण मुंबई शहर ठप हो गया था. मेकर्स ने पहले ही शो की स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है और जनवरी 2022 में सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है. वहीं जल्द ही प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.'

PeepingMoon Exclusive: अमेजन प्राइम इंडिया ग्राफिक उपन्यास 'द विलेज' को बड़े पैमाने पर बनाकर देगी वेब सीरीज का रूप, लीड रोल में नजर आएंगे सरपट्टा परंबराई फेम आर्या

सीरीज के पहले सीजन में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, प्रकाश बेलावाड़ी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, और मृण्मयी देशपांडे लीड रोल में थे. ये ही कलाकार दूसरे सीजन के साथ वापसी करेंगे. ये सभी साथ में अगले संकट से निपटने के लिए आगे बढ़ेंगे. बालाजी गौरी (नर्स स्नेहा चेरियन) और पुष्करराज चिरपुटकर (नर्स समर्थ जोशी) के किरदारों को भी इस नए सीजन में बरकरार रखा जाएगा, जबकि अस्पताल के बाहर क्या हो रहा है, यह बताने में मीडिया अहम भूमिका निभाता रहेगा.
बता दें कि, 26 जुलाई 2005 वह दिन था जब भारी बारिश के कारण मुंबई ठप हो गई थी. बादल फटने के कारण शहर में 944 मिमी से अधिक पानी बरसा था. एक ही दिन में 100 साल की सबसे अधिक बारिश हुई थी. जिसमें 1094 लोगों की जान चली गई और 2000 करोड़ का नुकसान हुआ था. रेलवे स्टेशनों, बस डिपो और एयरपोर्ट्स पर हजारों लोग फंस गए थे, क्योंकि पूरा मुंबई पानी में डूबा हुआ था. बारिश का कहर इतना भीषण था कि 16 साल बाद भी मुंबईकरों में खौफ पैदा करता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive