By  
on  

PeepingMoon Exclusive: सूरज पंचोली की नेक्स्ट रोमांटिक ड्रामा को प्रेजेंट करेंगे सलमान खान; जैकलीन फर्नांडीज बन सकती हैं लीड हीरोइन

सलमान खान ने आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को अपने 2015 के प्रोडक्शन, हीरो के साथ लॉन्च किया था. निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को भरपूर प्रमोशन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद से, सूरज ने दो और फिल्मों में काम किया है - इरफान कमल की सैटेलाइट शंकर, और स्टेनली डी'कोस्टा की टाइम टू डांस - हालांकि, दोनों को टिकट खिड़कियों पर फ्लॉप घोषित किया गया था. एक्टर ने फरवरी में महान भारतीय मुक्केबाज हवा सिंह की बायोपिक की घोषणा की थी, लेकिन वह भी अब होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. सूरज के करियर के कहीं नहीं जाने के कारण, सलमान फिर से उनके बचाव में सामने आए हैं.

ऐसे में Peepingmoon.com को पता चला है कि सूरज पंचोली की अगली फिल्म सलमान खान द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है. स्टार-किड ने जाहिर तौर पर तेलुगु फिल्म गुरथुंडा सीताकलम के हिंदी रीमेक को साइन किया है और सलमान इसे अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत पेश करेंगे. सत्यदेव कंचरण और तमन्ना भाटिया स्टारर रोमांटिक ड्रामा फरवरी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले ही हिंदी रीमेक के लिए तैयार है. हिंदी वर्जन का नाम फिलहाल के लिए बारिश रखा गया है, जिसमें वह तीन हिरोइंस के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. सलमान की पसंदीदा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को इसमें लीड एक्ट्रेस की भूमिका में होने की बात कही जा रही है, हालांकि, उन्होंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है.

For Salman Khan, Sooraj Pancholi is family' | Hindi Movie News - Times of  India

गुरथुंडा सीताकलाम के निर्देशक नागशेखर हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगे. उन्होंने पहले ही हिंदी दर्शकों के लिए स्क्रिप्ट को अपनाना शुरू कर दिया है और अप्रैल-मई 2022 के आसपास शूटिंग शुरू कर देंगे. दिलचस्प बात यह है कि तेलुगु फिल्म पहले से ही कन्नड़ फिल्म लव मॉकटेल की रीमेक है. यह फिल्म एक शहरी बैकड्रॉप पर है, इसकी कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के सॉफ्टवेयर कर्मचारी के इर्दगिर्द घूमती है. 

सलमान खान हाल ही में अपने प्रोडक्शन बैनर के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. सलमान खान फिल्म्स के विकास के विभिन्न चरणों में कम से कम छह परियोजनाएं हैं, जिनमें ज्यादातर पर काम साल 2022 में शुरू होने वाला है. सलमान अपनी भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री को नेटफ्लिक्स के जामताड़ा: सबका नंबर आएगा फेम सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं. वह फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ बहुप्रतीक्षित एंग्री यंग मेन को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सुनील ग्रोवर और डेज़ी शाह के साथ उन्होंने पहले घोषित प्रोडक्शन वेंचर बुलबुल मैरिज हॉल के भी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. इन सबके अलावा, सलमान अपनी आने वाली फिल्मों जैसे कभी ईद कभी दीवाली, नो एंट्री 2 और ब्लैक टाइगर के निर्माता भी होंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive