छोटे परदे पर महादेव और पार्वती का किरदार निभा रहे मोहित रैना और मौनी रॉय असल जिन्दगी में एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों सितारों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इस पर मोहित रैना ने कहा, 'मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. ये सारी बेकार की अफवाह है. आपका शुक्रिया जो इस अफवाह के बारे में आपने बात की. वहीं मौनी लंदन में है जिस वजह से हम उनसे संपर्क नहीं कर पाए.
मौनी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. बहुत जल्द वो अक्षय कुमार की 'गोल्ड' से फिल्मी करियर की शुरुआत करेगी. फिल्म की कहानी 1948 में हुए भारत के पहले ऐतिहासिक ओलंपिक मैडल की जीत पर बेस्ड है. फिल्म में मौनी का बिलकुल अलग अवतार देखने को मिलेगा. वो एक बंगाली रेट्रो लुक में नजर आएगी. माना जा रहा था कि मौनी को ये फिल्म सलमान खान की रिकमेन्डेशन के सहारे मिली है लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि मौनी को ये फिल्म उनके टैलेंट की वजह से मिली है.
सूत्रों के मुताबिक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट मौनी रॉय को लॉन्च करना चाहते है क्यूंकि फिल्म के लिए एक नए चेहरे की डिमांड थी लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से कोई कन्फर्मेशन नहीं हुई हैं.
फिल्मों में एंट्री कर रही मौनी इन दिनों बहुत व्यस्त है और शायद यही वजह है कि मोहित और मौनी एक-दूसरे से अलग हो रहे है. मोहित और मौनी की मुलाकात सीरियल 'देवो के देव महादेव' के सेट पर हुई थी. शूट के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई. पार्वती के किरदार में दर्शकों ने मौनी को खूब पसंद किया.
मौनी, एकता कपूर के सीरियल 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्ण तुलसी के किरदार में नजर आई थी. इस सीरियल से उन्होंने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा अभिनेत्री कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'नागिन 2' में भी काम कर चुकी है.
वहीं मोहित रैना मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'डॉन मुथु स्वामी' से की लेकिन सीरियल 'देवो के देव महादेव' में भगवान शिव के किरदार में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया. मोहित कलर्स चैनल के सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अशोका के किरदार में भी नजर आए थे.