आज रिलीज हुई फिल्म ने मारी बाजी, ऑस्कर के लिए जाएगी राजकुमार राव की 'न्यूटन' अमित मासुरकर की फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर में जाएगी. भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में इसे नामित किया गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को ये अनाउंसमेंट की है. 26 फिल्मों में से न्यूटन को ऑस्कर में भेजने का फैसला लिया गया. राजकुमार राव ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है.
फिल्म से जुड़े सभी कलाकार बेहद खुश हैं. पंकज त्रिपाठी ने PEEPINGMOON से बातचीत में कहा कि विश्व स्तर पर ऐसी फिल्में जाती हैं तो सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है. जब से खबर आई है तब से फोन पर फोन अाते जा रहे हैं. जब अमित मसूरकर के साथ हम इस फिल्म शूटिंग कर रहे थे तो उनके डेडिकेशन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा था. ये फिल्म बहुत सच्ची है और अगर ऐसी फिल्में ऑस्कर जैसे बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की जाए तो बहुत गर्व महसूस होता है. जब हमने विदेश में इस फिल्म को दिखाया था तब इसे अवॉर्ड भी मिला था. आज फिल्म रिलीज हो गई है और ही आज ही इतना बड़ा ऐलान हो गया है.
वहीं रघुबीर यादव ने कहा, 'बहुत गर्व महसूस हो रहा है. ऐसी सच्ची कहानी वाली फिल्में अाॅस्कर में जाती हैं तो खुशी मिलती है.
परेश रावल ने बताया फेवरेट एक्टर राजकुमार राव को बहुत शुभकानाएं, आशा करते हैं कि फिल्म 'न्यूटन' ऑस्कर जीते.
http://hindi.peepingmoon.com/rj-alok-unplugged/rj-alok-unplugged-newton-film-review-1644/
अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को इस साल ऑस्कर में एंट्री मिली है. खुद राजकुमार ने ट्वीट कर फिल्म की टीम को बधाई दी.
https://twitter.com/RajkummarRao
राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अंजलि पाटिल, रघुबीर यादव ने बहे अहम भूमिकाएं की हैं. ये फिल्म 22 सितंबर को करीब 350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसी दिन रिलीज हुई संजय दत्त की भूमि को करीब 1800 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं.
पहले इन भारतीयों को मिल चुका है ऑस्कर
बीते सालों में जिन भारतीय फिल्मकारों को ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है उनमें सत्यजीत राय से लेकर ए.आऱ. रहमान तक का नाम शामिल है. सबसे पहले सन् 1992 में महान भारतीय फिल्मकार सत्यजीत राय को लाइफटाइम अचीवमेंट' ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद भानु अथैया को साल 1982 में आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म 'गांधी' में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. फिर साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए ए.आर. रहमान और गुलजार को सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए संयुक्त रूप से ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था. इसी फिल्म के लिए रेसुल पोक्कुट्टी को सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
क्या है फिल्म की कहानी
यह कहानी नूतन कुमार (राजकुमार राव) की है जिसने अपने लड़कियों वाले नाम को दसवीं के बोर्ड में 'न्यूटन' लिख कर बदल लिया है और अब सभी लोग उसे न्यूटन के नाम से ही जानते हैं. न्यूटन ने फिजिक्स में एमएससी की पढ़ाई की है और अब उसकी आगामी इलेक्शन में ड्यूटी लगती है जिसके लिए उसे जंगल के नक्सल प्रभावित इलाके में जाकर वोटिंग करवानी पड़ती है. इलेक्शन की तैयारी के लिए न्यूटन की हेल्प संजय मिश्रा करते हैं उसके बाद एक टीम जिसमें लोकनाथ (रघुबीर यादव) , मालको (अंजलि पाटिल ), पुलिस अफसर आत्मा सिंह (पंकज त्रिपाठी ) जंगली इलाके की तरफ बढ़ती है जहां जाने पर पता चलता है की कुल मिलाकर वहाँ के 76 वोटर्स की चर्चा है लेकिन वोट वाले दिन कोई नहीं आता, कुछ वक्त के बाद चीजें बदलती हैं और अंततः एक ख़ास तरह का रिजल्ट सामने आता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.