By  
on  

शर्लिन चोपड़ा नहीं ये है वो स्टार जो प्‍लेबॉय की मैगजीन में दिखीं थी न्‍यूड

अक्सर कवर पेज की तस्वीरों को लेकर विवादों में रहने वाली 'प्लेब्वॉय मैगजीन' के संस्‍थापक ह्यू हेफनर का आज निधन हो गया. इस मैगजीन के कवर पेज के लिए बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने भी न्यूड फोटोशूट करवाया था. इसके बाद ये एक्ट्रेस जबरदस्त सुर्खियों में आ गई थी. इस एक्ट्रेस का नाम है शर्लिन चोपड़ा.

Peepingmoon जब इस खबर की तह तक गए तो पता चला कि इस एक्‍ट्रेस ने प्‍लेबॉय मैगजीन के ल‍िए कभी कोई फोटोशूट कराया ही नहीं. इसके साथ जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं वो सब फोटोशॉप का कमाल है. असल में ज‍िसने कवर पेज पर जगह बनाई वो शर्ल‍िन नहीं कोई और है. जानें पूरा सच.

1980 के दशक में बॉलीवुड की सेक्स सिंबल रह चुकी कैटी मिर्ज़ा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. वजह सिर्फ बड़ी ही नहीं बल्कि बहुत ख़ास भी है. पूरी दुनिया में मशहूर 'प्लेबॉय' मैगज़ीन में उनके न्यूड फोटोशूट का सच आखिरकार सबके सामने है. गौरतलब है कि 'प्लेबॉय' मैगजीन के फाउंडर ह्यू हेफनर ने भारत की दो खूबसूरत अदाकाराओं से इस न्यूड फोटोशूट के लिए बात की थी. एक नाम था हॉलीवुड एक्ट्रेस और 1965 में मिस इंडिया रह चुकी पर्सिस खंबाटा का और दूसरी थीं कैटी मिर्ज़ा. पर्सिस ने यह ऑफर ठुकरा दिया था लेकिन कैटी ने इसके लिए रजामंदी दे दी थी.

अगस्त 1998 में ब्रीच कैंडी अस्पताल में दिल की बीमारी से हुई अपनी मौत से ठीक दिन पहले एक डिनर के दौरान पर्सिस ने इस बात का खुलासा किया था कि ह्यू हेफनर को न्यूड फोटोशूट के लिए मना करना ही उनके हॉलीवुड करियर का अंत था.

मुंबई की इस पारसी लड़की को 1979 में आयी फिल्म "स्टार ट्रेक: द मोशन पिक्चर" के लिए हमेशा याद किया गया जिसके लिए उन्होंने अपना सर तक शेव करवाया था. उससे पहले उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था 1967 में के ए अब्बास की फिल्म "बम्बई रात की बाँहों में" से. इस फिल्म में वो एक कैबरे सिंगर की भूमिका में दिखी थीं. उसके बाद वो 1981 में सिल्वेस्टर स्टैलोन की "नाईट हॉक्स", 1982 में "मेगाफोर्स" और 1983 में "वारियर ऑफ़ द लॉस्ट वर्ल्ड" आदि कई हॉलीवुड फिल्मों में नज़र आयीं. लेकिन ह्यू हेफनर से अनबन होने के बाद उनके हाथ से 1983 की पॉपुलर जेम्स बॉन्ड फिल्म "ऑक्टोपुसी" का लीड रोल निकल गया - जो कि बाद में स्वीडिश एक्ट्रेस मॉड एडम्स को मिला. मुंबई वापस आकर पर्सिस 1985 की एक टीवी सीरीज़ "शिंगारा" में आदित्य पंचोली के अपोज़िट नज़र आयी थीं. बाद में महज 49 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

 

आपको बता दें कि शर्लिन ने ऐसा दावा किया था कि शर्लिन ने ये फोटोशूट साल 2012 में करवाया था. फोटोशूट के बाद शर्लिन ने बताया था कि उन्हें किस तरह ये मौका मिला था. शर्लिन ने ह्यू हेफनर को खुद ही फोटोशूट के लिए लिखा जिसके बाद उनका तुरंत पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ गया ‌‌था.

तब शर्लिन ने कहा था कि ह्यू हेफनर की जैसी इमेज बनाई जाती है असल में वो ऐसे नहीं हैं. शर्लिन ने उनकी मेहमाननवाजी की तारीफ भी की थी. शर्लिन चोपड़ा 'रेड स्वास्तिक' और 'कामसूत्र 3डी' जैसी फिल्मों के अलावा एमटीवी स्प्लिट्सविला भी कर चुकी हैं.

शर्लिन बॉलीवुड की सबसे विवादित हीरोइनों में से एक हैं. शर्लिन ने एक बार कहा था कि मॉडलिंग के दौरान वो पैसे लेकर कई लोगों के साथ बेड शेयर कर चुकी हैं. शर्लिन ने ट्वीट किया था, 'अतीत में कई मौकों पर मैंने पैसे के लिए सेक्स किया.

 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive