विदेशों में बसे संजय लीला भंसाली के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. पद्मावती की भव्यता विदेशी स्क्रीन्स पर भी दिखेगी. दुनियाभर में पद्मावती का प्रीमियर बॉलीवुड के चंद सबसे बड़े प्रीमियरों में शुमार होगा. इसका श्रेय हॉलीवुड की पैरामाउंड पिक्चर्स को जाता है. पद्मावती का ट्रेलर देखने के बाद पैरमाउंट इसके वर्ल्ड वाइड प्रीमियर को लेकर बेहद उत्सुक है. सुना है पैरामाउंट वालों पर फिल्म के ट्रेलर से ही भंसाली का जादू चल गया.
शुरुआत में पैरामाउंट पद्मावती को बड़े जोखिम वाली फिल्म मान रहा था और इसके प्रीमियर को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था. लेकिन ट्रेलर में पद्मावती की भव्यता को देखकर पैरामाउंट का इरादा बदल गया. हॉलीवुड कंपनी और भंसाली की एक मुलाकात हुई और मुलाकात पद्मावती के वर्ल्डवाइड प्रीमियर में बदल गई.
अब फिल्म को पेरिस और यूरोप के दूसरे शहरों तक पहुंचाने की बातचीत चल रही है. खास तौर पर स्वीडन में, जहां बॉलीवुड फिल्में शौक से देखी जाती हैं. पेरिस में पद्मावती का अलग से इंतजार है. क्योंकि भंसाली वहां 2008 में एक ओपन स्टेज ओपेरा कर चुके हैं और पेरिस वालों पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं.
जाहिर है इस खबर से रणवीर सिंह बेहद उत्साहित हैं, जिन्होंने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है. रणवीर की पिछली फिल्म बेफिक्रे के कई हिस्से फ्रांस में शूट किए गए थे और पेरिस के एफिल टावर से लॉन्च की गई थी. पेरिस में रणवीर की अपनी फैन फॉलोइंग है.
पहले योजना थी कि फिल्म को फ्रेंच में डब कराया जाएगा. लेकिन भंसाली इस पर राजी नहीं थे. उनका मानना था कि इससे फिल्म का नैसर्गिक प्रवाह बाधित होगा. अब पेरिस के सिनेमाघरों में फिल्म फ्रेंच सब-टाइटल्स के साथ चलेगी.
इससे पहले 2002 में भंसाली की ही शाहरुख खान स्टारर देवदास को पेरिस में खूब पसंद किया गया था. अब पद्मावती की तुलना भी देवदास सरीखे प्रदर्शन से ही की जा रही है.