By  
on  

मि. दुआ, क्या आप अक्षय को सच में ‘स्**’ करेंगें?

‘दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेंज’ का वायरल हुआ वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जिसमें अक्षय कुमार ने इस शो की मेंटर और कॉमेडियन मल्लिका दुआ को घंटी बजाने के लिए बोला, 'मल्लिका जी आप घंंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं' इसका मतलब निश्चित रूप से वो नहीं हैं, जो मल्लिका के पिता और पत्रकार विनोद दुआ सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं.

अक्षय भी इस रिएलिटी शो को मल्लिका के साथ ही जज कर रहें हैं. यह शो जिस चैनल पर दिखायी देता हैं, उस स्टार प्लस चैनल से जूडे सूत्रों के मुताबिक, अक्षय का मतलब था, मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको (कान के नीचे) बजाता हूं.' जो अक्‍सर हिंदी में कहा जाता है. स्टार प्लस के सूत्रों ने आगे बताया, अक्षय की यह टिप्पणी हंसी-मजाक के बीच में कही गई बात थी. अब यह चैनल प्रसारण से संपादित किया गया यह वीडियो बाहर कैसे आया, इसकी जानकारी खोज रहीं हैं.

शो से जुड़े सूत्र आगे बताते हैं, 'अक्षय का मतलब कहीं भी अशिष्ट और अपमानजनक बात कहना नहीं था. शो में मस्ती-मजाक का माहौल था. इस शो का मक्सद ही हैं, स्टैंड-अप कॉमेडियन और शो में शामिल कलाकारों के जरिए, शो के जज और स्टूडियो में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन करना. इसलिए तो मल्लिका दुआ, झाकिर खान और हुसैन दलाल की जगह साजिद खान और श्रेयस तलपदे को लाया गया.'

हालांकि, अक्षय कुमार इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हुए. क्योंकि, वह बुधवार की शाम को ही, अपनी अगली फिल्म 2.0 के लिए मुंबई से दुबई रवाना हो गए हैं. रजनीकांत और अक्षय कुमार की मुख्य भुमिका रहीं इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया हैं.  इस फिल्म का शुक्रवार को म्यूजिक लॉन्‍च होने जा रहा हैं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि मल्लिका इस लीक वीडियो का इस्तेमाल स्टार प्लस के खिलाफ करना चाहती हैं. मल्लिका, झाकिर और हुसैन को कम टीआरपी के चलते शो से निकाला गया था. इसिलिए जिस एपिसोड की शूटिंग कई हफ्तों पहले हुई थी. उसका वीडियो निकालकर अब वह चर्चा में आना चाहती हैं.क्या मल्लिका इसे मुद्दा बनाना चाहतीं हैं?

कहानी का और एक दिलचस्प पहलू हैं. मल्लिका के पिता विनोद दुआ की अक्षय कुमार के साथ पहले से रहीं अनबन बतायी जा रही हैं. अक्षय कुमार पर फेसबुक के जरि‍ए हमला करते हुए विनोद दुआ ने लिखा हैं, 'मैं इस अक्षय कुमार के पेंच कसना चाहता हूं जो अपनी सहकर्मी मल्लिका दुआ को ‘ आप घंटी बजाओ मैं आपको बजाता हूं’ ऐसा कहता हैं.'

बॉलीवुड के ट्रेड से जुड़े एक सूत्र ने पीपिंग मून डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा, “अगर दुआ अपने कहे शब्दों पर चलने वालें हैं. और अक्षय ने शो में बातों-बातों में कहें कुछ शब्दों पर उनके पेंच कसना चाहते हैं. तो दुआ ने फेसबुक पर दिए खुदके वक्तव्य पर जरा गौर फरमाएं. पेंच कसेंगें? क्या वह अक्षय कुमार को स्क्रु करेंगें? क्या दुआ को पता हैं की, उन्होंने लैंगिकवादी वक्तव्य किया हैं?”

ट्रेड विश्लेषक अतुल मोहन के कहते हैं, 'अंगूर खट्टे लगने का ही यह उदाहरण हैं. चैनल ने इस जज को बाहर का रास्ता दिखाया. तो अब यह कॉन्ट्रोवर्सी हो रहीं हैं.'

एक अन्य बॉलीवुड से जुड़े सूत्र ने कहा, 'क्या दुआ ने सोशल मीडिया और एआईबी शो पर अपनी बेटी द्वारा इस्तेमाल किए गई अपमानजनक और घटिया भाषा सुनी हैं. कभी मल्लिका द्वारा इस्तेमाल हुई अशिष्ट और अपमानजनक भाषा वायरल हुए कई सोशल मीडिया वीडियो में वह देखे. सेक्सिजम को लेकर वह इस तरह के दोहरी बयानबाजी ना करें.

इस बात पर सहमती दर्शाते हुए ट्रेड विश्लेषक अतुल मोहन कहते हैं, 'जब आपकी बेटी मंच पर ऐसी बातें करती है, तो आपको इसके बारे में क्या कहना होता है?'

[video width="1280" height="720" mp4="http://www.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/10/WhatsApp-Video-2017-10-26-at-02.52.27.mp4"][/video]

Recommended

PeepingMoon Exclusive