By  
on  

'पद्मावती' के इस इवेंट में रणवीर, दीपिका और शाहिद एकसाथ, द‍िखेगा 3 डी अवतार

पद्मावती का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म की भव्यता सामने आ गई. फिल्म को जिस तरह से शूट किया गया है, कलाकारों को जिस अंदाज में पेश किया गया है और भव्य तथा रंग-बिरंगे सेट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का हाल ही में पहला गाना 'घूमर' रिलीज हुआ. ट्रेलर के बाद 'पद्मावती' का पहला गाना भी लोगों को खूब पसंद आया.

अब दर्शकों से मिल रहे अच्छे रिस्पांस के चलते फिल्म ‘पद्मावती’ को 3D में रिलीज किए जाने की खबर आ रही है और यह इवेंट मुंबई में होगा, इस इवेंट में शाहिद,रणवीर और दीपिका तीनों मौजूद हो सकते हैं. इस प्रस्ताव को पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म 'पद्मावती' का ट्रेलर देखने के बाद वायाकॉम 18 को दिया है. बता दें, जिसके बोर्ड के सदस्य भंसाली भी हैं.

बॉलीवुड के एक सूत्र ने बताया कि हॉलीवुड तकनीशियनों से बातचीत चल रही है. खुद संजय लीला भंसाली भी चाहते हैं कि उनकी फिल्म 3डी फॉर्मेट में रिलीज हो ताकि दर्शकों का मजा दोगुना हो जाए.

खबर हैं, इस फिल्म का प्रमोशन 31 अक्टूबर से शुरु कर दिया जाएगा. साथ ही, शाहिद और दीपिका बहुत जल्द सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के मंच पर भी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. लेकिन इस दौरान रणवीर सिंह बिजी होने के चलते बिग बॉस 11 में नहीं जाएंगे.

'पद्मावती' एक दिसम्बर को रिलीज होगी और समय कम बचा है, इसके बावजूद कोशिश की जा रही है कि समय के पूर्व ही इसे 3डी फॉर्मेट में परिवर्तित कर रिलीज किया जाए.

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका फिल्म में 'पद्मावती' की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.

बता दें, अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मोहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ. वहीं, इस फिल्म के लिए रणवीर और शहीद ने तलवारबाजी भी सीखी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive