By  
on  

'पद्मावती' में किसका कटेगा सीन, कशमकश में हैं भंसाली

संजय लीला भंसाली लंबी और भव्‍य फिल्‍में बनाने के लिए मशहूर हैं. चाहे 'देवदास', 'रामलीला', 'बाजीराव', 'सांंवरिया' और 'गुजारिश' अब आने वाली फिल्‍म 'पद्मावती' के लिए संघर्ष चालू है.

पीपिंग मून के एक सूत्र ने बताया कि भंसाली फिल्‍म की 180 मिनट(3.30 घंटों) की अवधी को लेकर नाखुश हैं. वो फि‍ल्‍म को 30 मिनट का ट्र‍िम करना चाहते हैं. हालांकि ये एक अच्‍छा आइड‍िया है क्‍योंकि आज के दर्शक लंबी फिल्‍में ज्‍यादा पसंद नहीं करते. पर फिल्‍म के स्‍टार्स सब च‍ितिंत हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि जब रणवीर,दीपिका और शाहिद को सीन पर कैंची चलने के बारे में पता चला तो वो डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली से मीटिंग करने पहुंच गए. भंसाली ने वैसे ही अपनी फ‍िल्‍म को पूरा करने के लिए खूब पसीने बहाए हैं. अब उनके पास स‍िर्फ कुछ ही दिन का वक्‍त है. उनकी पूरी कोश‍िश की फिल्‍म को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लिया जाए, पर कोई ना कोई रुकावट उन्‍हें घेर लेती है. फिलहाल फिल्‍म 3घंटे 30 मिनट की है और अभी एक बड़ा हिस्‍सा शूट के ल‍िए बाकी बचा है. अब देखना होगा इस फिल्‍म में किसके किरदार पर चलेगी भंसाली की कैंची.

आपको बता दें कि पि‍छली कई फिल्‍मों को भंसाली ने 3 घंटे में निपटा दिया था. 'देवदास' का टाइम 3घंटे 5 म‍िनट, 'रामलीला' 2 घंटे 35 मिनट और 'बाजीराव मस्‍तानी' 2 घंटे 38 मिनट की थी.

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका फिल्म में ‘पद्मावती’ की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.

बता दें, अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मोहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ. वहीं, इस फिल्म के लिए रणवीर और शहीद ने तलवारबाजी भी सीखी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive