संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' खूब धूम मचा चुका है. अब अगला गाना नवंबर में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. यह गाना रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. गाने के बोल हैं 'खली बली'. 'खली बली' अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है 'मुझे इस से क्या मतलब है'. 'पद्मावती' एक सूत्र ने पीपिंग मून को बताया कि भंसाली की अभी तक की सारी फिल्मों में से सबसे बेहतरीन गाना है. ऐसा कहा जा रहा है कि रणवीर इस गाने में 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'मलहारी' से भी कई गुणा बेहतर परफॉर्म करेंगे.
'पद्मावती' के इस लोकप्रिय खली बली गाने में रणवीर, अल्लाउद्दीन खिलजी के विरोधी चरित्र में दिखेंगे. भंसाली ने 200 से ज्यादा डांसर के साथ इस गाने को शूट किया है. हालांकि, रणवीर इस गाने में एक दर्शक हैं और उनके सामने डांस और सिंगिंग कोई और कर रहा है. रणवीर सिर्फ इसमें कुछ सिग्नेचर स्टेप्स ही करते दिखेंगे.
ऐसी जानकारी भी है कि रणवीर ने इस गाने के लिए 10 से ज्यादा बार रीटेक लिया, जबकि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने यह गाना दो टेक के बाद ही ओके कर दिया था. दरअसल, रणवीर अच्छे से जानते हैं कि भंसाली को परफेक्शन पसंद है. इसलिए उन्होंने इतनी बार रीटेक लिया. बताया जा रहा है कि यह सॉन्ग ‘ततड़ ततड़....’ (राम लीला) और ‘मल्हारी....’ (बाजीराव) जैसा क्रेजी सॉन्ग होगा, जिसमें रणवीर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. भंसाली ने इस सॉन्ग को फिल्म के रिलीज होने से कुछ समय पहले रिलीज करने का प्लान बनाया है.
हाल ही में रिलीज हुआ दीपिका का 'घूमर' सॉन्ग की हर तरफ चर्चा हो रही है. दीपिका का ये घूमर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लॉन्च के बाद से अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लेकिन दीपिका के घूमर डॉन्स के अलावा सोशल मीडिया पर कई और घूमर डांस वायरल हो रहे हैं.
इस गाने को इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट और सिंगर स्वरूप खान और श्रेया घोषाल ने गाया है. स्वरूप इससे पहले आमिर की फिल्म पीके का गाना 'ठरकी छोकरो' गा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गाने के लिए चित्तौड़गढ़ के किले की तर्ज पर सेट तैयार किया गया था.