By  
on  

'सिंघम' ने उठाया 'पद्मावती' को बचाने का जिम्‍मा!

क्‍या आप जानते हैं कि 'पद्मावती' को बचाने सामने कौन आया है? बॉलीवुड का सुपरहीरो सिंघम. जी हां, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय लीला भंसाली और वायाकॉम अजय देवगन के वीएफएक्‍स स्‍टूडियो का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. दरअसल ये लोग रिलीज डेट 1 दि‍संबर से पहले वीएफएक्‍स को 3डी फॉरमेट में बदलने की तैयारी में हैं.

अजय देवगन के इस स्टूडियो में बॉलीवुड की कई बड़ी फ‍िल्‍मों का वीएफएक्‍स वर्क किया है. 'प्रेम रतन धन पाओ', 'तमाशा', 'बाजीराव मस्तानी', 'दिलवाले' और 'फोर्स 2' जैसी फ‍िल्‍में शामिल हैं. अब यह 'पद्मावती' पर काम कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय फिल्‍म वितरक कंपनी पैरामाउंट ने भंसाली को पद्मावती के ट्रेलर आने के बाद इस बात के प्रोत्‍साहित किया कि वो अपना 3 डी ट्रेलर लेकर आएं.

पीपिंग मून को एक सूत्र ने बताया फिल्‍म को 3 डी में कन्‍वर्ट करने में 3000 कुशल पेशेवर लोग जुड़े हैं. फिल्‍म का एक छोटा हिस्‍सा एक वीएफएक्‍स कंपनी को दि‍या गया है और फिल्‍म का एक बड़ा हिस्‍सा अजय देवगन की कंपनी को द‍िया गया है.

10 मिनट के एक सीन के लिए भंसाली जमकर मेहनत कर रहे हैं. अजय की कंपनी के अलावा और कई जगह से 3डी और वीएफएक्‍स का काम आउटसोर्स किया जा रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive