By  
on  

शाहरुख के बर्थडे पर न्यूमरोलॉजिस्ट संजय जुमानी ने की ये बड़ी भव‍िष्‍यवाणी

मुंबई के ज्‍योतिषी-अंकशास्‍त्री संजय बी जुमानी बॉलीवुड के स्‍टार्स का अक्‍सर भविष्‍य बताते रहते हैं. गुरुवार को शाहरुख के बर्थडे पर उन्‍होंने भव‍िष्‍यवाणी क‍ी है. उन्‍होंने बताया कि शाहरुख का आने वाला साल जिसमें वो 54 साल के हो जाएंगे, ये साल उनके करियर में 360 डिग्री का टर्न ले सकता है.

जुमानी का मानना है कि साल 2018 शाहरुख के हित में रहेगा. बकौल जुमानी, 'मैंने हमेशा कहा है कि नम्बर 2 (चंद्रमा) और नम्बर 6 (बुद्ध) बॉलीवुड के लिए सर्वोत्तम हैं. शाहरुख जन्मे हैं 2 तारीख को, और उनकी पूरी जन्म तिथि (2/11/1965) का कुल योग भी 7 है. इसके अलावा उनका शॉर्ट नेम 'एसआरके' के अक्षरों का कुल योग भी 7 है.

उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर भी 7 नम्बर वाले हैं (जन्मदिन 25 तारीख). बुद्ध के लिए 6 नम्बर भी हमेशा लकी रहता है. जैसे कि शाहरुख खान के नाम का योग 42 (6) है. इसके अलावा उनकी सारी गाड़ियों के नम्बर 555 पर खत्म होते हैं-कुल योग 6. बॉलीवुड की सबसे लम्बी चलने वाली ब्लॉक्बस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का कुल योग भी 6. वैसे तो शाहरुख हमेशा ही किंग खान रहे हैं, लेकिन मुझसे परामर्श करने के बाद उन्होंने जब अपनी जर्सी का रंग बदला और केकेआर टीम के साथ-साथ अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का लोगो चेंज किया, उसके बाद से ना सिर्फ उनकी टीम ने 2 आईपीएल कप जीते बल्कि खुद उन्होंने भी कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते और वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर और बॉलीवुड के सबसे अमीर ऐक्टर बन गए.'

https://www.facebook.com/sanjaybjumaani333/photos/a.468508123264337.1073741829.121735107941642/1485347441580395/?type=3&theater

राज करने वाला वृश्चिक नम्बर है 9, मंगल
शाहरुख के पहले फ्लैट के नम्बर का योग 9 था. उनके बेटे अबराम भी 9 नम्बर वाले हैं. तो हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि वो भी शाहरुख़ के लिए गुड लक लेकर आएंगे. 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में या केकेआर टीम की जीत अबराम के जन्म के बाद ही हुई. अगले साल (2018 = कुल योग 2) वो 54 वर्ष (कुल योग 9) के पूरे हो रहे हैं. उम्मीद है कि वो अपने कैरियर में एक लम्बी पारी खेलेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive