डायरेक्टर अमोल गुप्ते अपनी अगली फिल्म के लिए एकदम तैयार हैं, जो बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की जिंदगी पर बेस्ड होगी. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना की इस बायोपिक को प्रड्यूस करेंगे भूषण कुमार, जो साल 2018 में रिलीज होगी.
पर्दे पर साइना के किरदार को श्रद्धा कपूर निभाती नजर आएंगी. श्रद्धा इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. पर साइना खुद को श्रद्धा में देख नहीं पा रही हैं. सूत्रों ने बताया साइना इस बात ये नाखुश हैं कि श्रद्धा इस किरदार को निभा रही है. सूत्रों का कहना है कि साइना ऐसा मानती हैं कि श्रद्धा उनके किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी.
इन सब से बेखबर श्रद्धा अपनी इस बायोपिक के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. श्रद्धा कपूर इस समय बैडमिंटन की बारीकियां सीखने में व्यस्त हैं. इसके लिए वे भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के पास भी गई थी. श्रद्धा इस समय ओलिंपिक खेलों और विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. इस दौरान वे न सिर्फ साइना से बैडमिंटन से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल कर रही हैं बल्कि उनके
जीवन से जुड़ी खास बातों को भी जानने की कोशिश कर रही हैं. दरअसल श्रद्धा चाहती हैं कि जब वे बायोपिक में साइना नेहवाल के किरदार को परदे पर जीवंत करें तो यह असलियत के बेहद नजदीक हो. इसलिए वे रुपहले परदे पर साइना के किरदार को उतारने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं.
हाल ही में श्रद्धा के साथ अपने बैडमिंटन के प्रैक्टिस सेशन के फोटो साइना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए थे. इसमें साइना नेहवाल, कोच पुलेला गोपीचंद और श्रद्धा कपूर साथ नजर आ रहे हैं. साइना ने ट्वीट में लिखा, 'बैडमिंटन प्रैक्टिस सेशन, गोपी सर, श्रद्धा कपूर और मैं.' साइना नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी श्रद्धा कपूर के साथ बैडमिंटन खेलने की मुद्रा में एक फोटो शेयर किया है.
सूत्रों के मुताबिक साइना ने श्रद्धा को शूटिंग से कुछ टाइम का ब्रेक लेकर बैडमिंटन की प्रैक्टिस करने को कहा है. उनका कहना है कि खेल को सही तरह से पर्दे पर उतारने के लिए श्रद्धा को कड़ी मेहनत करनी होगी. साइना का मानना है अगर वाकई श्रद्धा को मेरे जैसा खेल में संघर्ष दिखाना है तो उसे जुट जाना होगा.
गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड में खिलाड़ियों की जिंदगी पर बायोपिक बनने का चलन बढ़ रहा है. इस कड़ी में 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह, बॉक्सर मैरीकॉम और पान सिंह तोमर फिल्म बन चुकी हैं. मिल्खा सिंह और पानसिंह तोमर मशहूर एथलीट रहे हैं.