फिल्मी परिवार से होने के कारण आथिया को बचपन से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने की ख्वाइश थी. जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की और न्यू यॉर्क के फिल्म एकेडेमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
आपके नाम 'अथिया' का मतलब क्या है?
मेरे नाम का मतलब है 'गिफ्ट ऑफ गॉड' यानि 'ईश्वर का उपहार'.
पहली फिल्म 'हीरो' कैसे मिली आपको?
मैं बांद्रा में जिम जाती थी और वहां सलमान सर की बहन अलवीरा भी आया करती थी. तो उन्होंने सलमान सर को मेरे बारे में बताया क्योंकि उन दिनों 'हीरो' फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश जारी थीं. फिर सलमान सर ने पापा (सुनील शेट्टी) से बात की, तो सबकुछ बहुत जल्दी हो गया था.
आपका बचपन कैसा रहा ?
खुशियों से भरा हुआ बचपन था. मुझे एक्टर बचपन से ही बनना था. जब तीन साल की थी तब माधुरी दीक्षित के 'एक दो तीन' वालों गाने पर मिरर के सामने नाचती थीं. काजोल और ऐश्वर्या राय बच्चन मेरे आयडल थें.
बचपन में कभी पापा ( सुनील शेट्टी) की शूटिंग देखने जाती थी?
नही, पापा के सेट्स पर कभी नहीं गई लेकिन बारहवीं क्लास के बाद मैंने पापा को बताया कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. फिर न्यूयॉर्क जाकर फिल्म स्कूल में जनरल फिल्म के बारे में सीखा. क्योंकि पापा ने कहा की जिस भी प्रोफेशन में जाना है, उसके बारे में पूरी तरह ज्ञान होना चाहिए. तो मैंने डायरेक्शन, स्क्रिप्टिंग, एक्टिंग, एडिटिंग, सब कुछ किया. फिर 'हीरो' मिली.
कभी पापा (सुनील शेट्टी) से डांट पड़ी?
नहीं कभी नहीं, बचपन में भी 'अथिया' बोलते थें. और मैं रोने लग जाती थी. तो पापा ऐसे कभी नहीं डांटे हैं. लेकिन कभी गलती करने पर समझाते जरूर थें.
पापा की फेवरेट फिल्म्स?
'हेरा फेरी', मेरी फेवरिट है. मैं एक्शन पसंद करती हूं लेकिन जब बचपन में पापा किसी को मारते थे तो बहुत अच्छा लगता था लेकिन जब पापा को कोई मारता था तो मुझे बहुत बुरा लगता था. तो मुझे कॉमेडी काफी पसंद है. 'गोपी किशन', 'आवारा-पागल-दीवाना' पसंद है.
आपको वो 'SODA ' लिखी हुई शर्ट याद आती है जो आपके पापा ने पहनी थीं?
ओह माय गॉड, पता है हम लोग (मैं और मेरा भाई यहां) पिछले महीने पापा के गाने यूट्यूब पर देख रहे थें और पापा से कहा कि आप क्या पहनते थें. तो पापा ने कहा की उस वक्त वही स्टाइल था. और अब फिर से वही कपडे फैशन में हैं.
फिल्म का फर्स्ट डे कैसा था ?
उस दिन बहुत ही नर्वस थी और मुझे बाहर निकलने का मन नहीं था. मां, पापा भाई सब वहीं थें. काफी स्पेशल दिन था. जब निखिल सर ने 'एक्शन' बोला तो मैं कॉन्फिडेंट हो गई और जब घर गई तो मां-पापा से कहा कि मैं पूरी जिंदगी यही करना चाहती थी तो खुद को काफी लकी महसूस कर रही थी.
इंडस्ट्री में काफी कम्पीटीशन बढ़ गया है ना?
मुझे कोई कम्पीटीशन अभी नहीं लगता, क्योंकि मैं बहुत नई हूं. बहुत कुछ सीखना है, आलिया, श्रद्धा, परिणीति सब आगे हैं.
खाना बनाने का शौक है ?
खाना बनाने का तो नहीं, लेकिन खाने का बहुत शौक है. जब मैं न्यूयॉर्क में थी तो मां सीखाती थी तो दाल बना सकती हूं लेकिन चपाती बिल्कुल नहीं . केक भी बना लेती हूं.
भाई अहान क्या बनना चाहते हैं ?
छोटा था तो उसे क्रिकेटर बनना था लेकिन अभी एक्टिंग की तरफ रुझान है.
आपके क्रिटिक कौन हैं ?
पापा मेरे सबसे बड़े क्रिटिक हैं वो हमेशा मेरे बारे में सही ही बोलते हैं.
किन चीजों का शौक है ?
डांस , फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट, फिल्म देखना, फुटबॉल, बास्केटबाल, ये सारी चीजें मुझे बहुत पसंद हैं.
पसंदीदा एक्टर्स ?
अभी मुझे रणवीर सिंह काफी पसंद हैं. उनकी एक्टिंग का तरीका मुझे काफी पसंद है. रणबीर कपूर मेरे हमेशा से फेवरिट हैं.