By  
on  

'पद्मावती' की रिलीज को लेकर न्‍यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने की ये भविष्यवाणी

भारत के प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट (अंक विशेषज्ञ) संजय बी जुमानी को भला कौन नहीं जानता! अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने शाहरुख खान के जन्मदिन पर भी उनके अच्छे भविष्य के बारे में गणना की थी. अब इस बार उनकी गणना है बहुचर्चित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर. यह फिल्म बॉक्स ऑफि‍स पर कैसा धमाल मचाने वाली है, इसको लेकर कई बातें हो रही हैं. एक तरफ अगर फिल्म की कास्ट के अनगिनत फैन्स हैं तो इस फिल्म के साथ-साथ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आलोचना करने वालों की गिनती भी कम नहीं है. देखा जाए तो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम-लीला' से लेकर 'गोलमाल अगेन', 'जुड़वां-2' और 'इत्तेफाक' तक हर जगह संजय जुमानी की बातें सही साबित हुई हैं.

'पद्मावती' की रिलीज डेट (जो कि 1 दिसम्बर थी) फ‍िलहाल टल गई है. जुमानी मानते हैं कि यह दिन फिल्म के लिए बेस्ट था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी रिलीज के लिए शायद 12 जनवरी, 19 जनवरी या 26 जनवरी में से कोई एक तारीख चुनी जाएगी. इन तीनों दिनों में से जुमानी 12 जनवरी के हक में हैं. उसके बाद वो मानते हैं कि 19 जनवरी की रिलीज भी फिल्म के लिए फायदेमंद रहेगी. लेकिन 26 जनवरी के हक में जुमानी कतई नहीं हैं. जुमानी के अनुसार, 'हालांकि 26 जनवरी छुट्टी का दिन होता है, लेकिन इस तारीख का योग शनि का अंक है, जो कि हर किसी के लिए शुभ नहीं होता. साल 2001 में 26 अक्टूबर के दिन जब शाहरुख अपनी फिल्म 'अशोक' को रिलीज कर रहे थे, तब उन्हें भी मैंने इस दिन के लिए मना किया था. लिहाजा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.'

'राम-लीला' को उन्होंने 24 अंक (कुल योग 6) से जोड़ा था. भंसाली की पैदाइश भी 24 तारीख की है. 6 अंक शुक्र का होता है. माना जाता है कि मजबूत शुक्र वाले लोग बहुत ही शानदार स्वाद वाले होते हैं, फिर चाहे वो म्यूजि‍क से जुड़े हों या कॉस्ट्यूम से. वो इन चीज़ों में खुलकर खर्चा करते हैं. यही वजह रही कि 'राम-लीला' ने बड़े पर्दे पर खूब वाहवाही बटोरी.

अब 'पद्मावती' का कुल योग बैठता है 30. इसमें 3 नम्बर ब्रहस्पति का है. 3, 6 और 9 अंक एक ही परिवार के माने जाते हैं. संजय लीला भंसाली अपने अंकों के हिसाब से भौतिक लाभ की तरफ ज्‍यादा ध्यान ना देने वाले मालूम पड़ते हैं. वो अपनी इच्छाओं को पूरा करने में ज्‍यादा ध्यान देते हैं. 'पद्मावती' के केस में भी मुंह काला होना, सेट को जला दिया जाना आदि कुछ ऐसे वाकये हैं जिनका भंसाली पर कुछ असर नहीं पड़ा. फिल्म को लेकर उन्होंने अपनी इच्छा फिर भी पूरी की.

अच्छी खबर यह है कि फिल्म के तीनों मेन किरदार अच्छे अंकों वाले हैं. जुमानी के हिसाब से दीपिका पादुकोण (जन्म तिथि 5/01/1986) 'पद्मावती' को सारी मुसीबतों से बाहर निकाल सकती हैं, क्यूंकि वो 5 अंक वाली हैं और अपनी उम्र के 32वें साल में हैं (कुल योग 5). इसके अलावा रणवीर सिंह (जन्म तिथि 6/7/1985) 6 अंक वाले शख्‍स हैं और अपनी उम्र के 33वें साल में हैं (कुल योग 6)!

शाहिद कपूर के नाम का कुल योग बैठता है 1, मतलब सूर्य. उनकी जन्म तिथि (25+2+1981) का कुल योग भी 1 है. इसके अलावा वो अपनी उम्र के 37वें साल में चल रहे हैं (कुल योग 1)! इसका मतलब इस फिल्म पर सूर्य का प्रभाव हावी है. सूर्य प्रतीक है लीडरशिप का.

Recommended

PeepingMoon Exclusive