By  
on  

'मोदी जी, अब नहीं तो कभी नहीं' आखिरकार टूट गया बॉलीवुड की अदाकाराओं के सब्र का बांध

आखिरकार बॉलीवुड की अदाकाराओं के सब्र का बांध टूट ही गया. क्योंकि अब फिल्म जगत की सभी अदाकाराएं एक पिटीशन साइन कर रही हैं, जो वे जल्द से जल्द भारत के प्रधानमन्त्री को भिजवाना चाहती हैं. दरअसल पद्मावती को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद जब करणी सेना और बीजेपी नेता दीपिका की नाक और सिर काट लेने वालों को लेकर इनाम की घोषणा कर रही थी, तब बॉलीवुड की अदाकाराओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए.

'फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार इंसान ही हैं, न कि कोई पपेट, जिन्हे अपने पॉलिटिकल फायदे के अनुसार कुछ भी बोल दिया जाए' ऐसा कहते हुए शबाना आजमी ने ये पिटीशन तैयार की है. शबाना ने इस पिटीशन में लिखा है कि 'अब पॉलिटिशियन अपने फायदे के अनुसार दीपिका की नाक और उनका सिर काटने की खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. इसलिए सजा की हकदार सिर्फ करणी सेना ही नहीं, ये पॉलिटिशियन भी हैं. राज्य सरकार इस तरह के लोगों को गिरफ्तार करना तो दूर, बल्कि इन्हे संभाल नहीं पा रही है. ऐसे में बॉलीवुड की अदाकाराओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी कौन लेगा.'

शबाना ने ये भी कहा है कि 'ये सब एक बार नहीं, बल्कि बार-बार हो रहा है. अगर ये अब नहीं हुआ, तो कभी नहीं होगा. समय आ गया है कि फिल्म इंडस्ट्री की सभी अदाकाराएं साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठाएं. दीपिका को हानि पहुंचाने के लिए 3 और 5 करोड़ देनेवाले ये लोग किसी क्रिमिनल से कम नहीं हैं.'

बता दें कि पद्मावती की स्टार कास्ट के अलावा संजय लीला भंसाली को कड़ी सुरक्षा दी गई है, लेकिन इसका असर फिल्म के प्रमोशन पर पड़ रहा है, जो कलाकारों के हित में नहीं है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive