पद्मावती पर मचे बवाल के बाद अब बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स ऐतिहासिक फिल्म बनाने को लेकर डरने लगे हैं. जैसा कि आप जानते हैं पद्मावती को लेकर हो रहे विरोध में अब लोगों की जान भी जा रही हैं, जो किसी बवाल से कम नहीं है. ऐसे में पद्मावती के अलावा बॉलीवुड की अन्य ऐतिहासिक फिल्मों के मेकर्स, फिल्म की कहानी और ऐतिहासिक तथ्यों की दुबारा जांच-परख में जुट गए हैं, जिससे फिर नया विवाद न खड़ा हो जाए.
पद्मावती के अलावा एक और रानी हैं, जिसके जीवन पर फिल्म बन रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म मणिकर्णिका की, जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं नैशनल अवार्ड विजेता क्रिश और फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं बड़े परदे की क्वीन कंगना रनौत. झांकता हुआ चाँद ये खबर लेकर आया है कि अब मणिकर्णिका के मेकर्स ने तथ्यों के आधार पर अपनी कहानी की मजबूती परखने के लिए फिर एक बार ऐतिहासिक किताबें खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे फिल्म की कहानी किसी भी तरह नकली या कमजोर न रह जाए.
वही हाल है अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी' और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का. हाल ही में अजय ने अपनी फिल्म तानाजी का फर्स्ट लुक लोगों के साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने वीर मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के बारे में लोगों को बताया था. वहीं करण जौहर और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. खबर है कि इन फिल्मों के मेकर्स भी फैक्ट चेक करने में जुट गए हैं, जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों.
प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि वे जिस फिल्म में इतना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, उनकी कहानी पूरी तरह से सहीं हो. यही वजह है कि अब फिल्म मेकर्स तथ्यों को खंगालने के साथ-साथ इतिहासकारों की भी मदद ले रहे हैं, जिससे इतनी म्हणत से बनाई गई फिल्म पर पद्मावती की तरह बैन न लग जाए. या कहें तो वे पद्मावती के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी जैसा कोई विवाद नहीं चाहते.