By  
on  

'टाइगर' के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं अली अब्बास जफर

टाइगर जिंदा है का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया था. ट्रेलर के रिलीज के बाद अब तक इसे 45 मिलियन लोग देख चुके हैं और ये रिलीज से पहले ही सलमान खान की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो चुकी है.

फिल्म में सलमान खान की मौजूदगी के अलावा इसके एक्शन सीक्वेंस, सत्य पर आधारित कहानी और ईराक की आबोहवा में इस फिल्म की शूटिंग का पूरा-पूरा परिचय आपने पा ही लिया है, लेकिन फिल्म को और भी बेहतरीन बनाने के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक उठाया है.

हम बात कर रहे हैं उनकी सरप्राइज दुबई विजिट की, फिल्म के बैकग्राउंड साउंड को और भी अच्छी तरह से रिकॉर्ड करने और उसे पूरी तरह से सजीव बनने के लिए अली ने ये फैसला लिया. इस विजिट के दौरान अली उन लोगों से साउंड रिकॉर्डिंग करवा रहे हैं, जिनकी जुबान खालिस अरेबिक है.

इस विषय  पर बात करते हुए अली ने कहा कि 'हां, ये सच है, हम इस वक्त दुबई में हैं. हम दुबई में बैकग्राउंड डबिंग के लिए उन लोगों की मदद ले रहे हैं, जो लोग ईराक, सीरिया और मिडल ईस्ट से ताल्लुक रखते हैं. वजह ये  बोली में शुद्ध अरेबिक लहजा होगा, जो फिल्म को और भी उभारकर पेश करेगा.'

आपको बता दें कि सलमान खान की टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है और दर्शक सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी को परदे पर देखने के लिए तैयार हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive