ये खबर बिलकुल पक्की है, बस अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. झांकता हुआ चांद ये खबर लेकर आया है कि टी सीरीज की बायोपिक, जो स्वर्गीय गुलशन कुमार की जिंदगी पर आधारित थी, उससे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इस बात की भनक नवम्बर महीने के शुरुआत में तब लगी, जब टी सीरीज ने एक मुंबई डेली में खबर छपवाई कि फिल्म 'मोगल' को 2018 में रिलीज किया जाएगा. वहीं अजय देवगन की राइड, केदारनाथ की घोषणा महीने को मुताबिक की गई, लेकिन अब तक 'मोगल' को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई.
पढ़ें: टी-सीरीज की 2018 की लिस्ट से अक्षय की ‘मुगल’ है गुल
जब इस साल की शुरुआत में इस फिल्म की घोषणा की गई थी, तब टी सीरीज ने अपने ट्विटर अकॉउंट से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, वहीं अक्षय ने इस जुड़ने की बात अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये लोगों को बताई थी. मार्च में एक इवेंट के दौरान लोगों से बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि वे गुलशन जी को नजदीक से जानते थे और आज जब उन्हें उनका रोल अदा करने का मौका मिल रहा है, तो ये बेहद बड़ी बात है. वहीं फिल्म को डायरेक्टर सुभाष कपूर ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी.
जब इस साल इतनी बातें कही गईं तो आखिर अब तक इस फिल्म को लेकर कोई तारीख और खबर क्यों नहीं आई? इस फिल्म को साल 2018 में पहले चार महीनो के दौरान रिलीज होना था, लेकिन ये होता दिखाई नहीं दे रहा है. हमें खबर मिली है कि फिल्म के स्क्रीन प्ले को लेकर अक्षय इस फिल्म से अपना हाथ खींच चुके हैं. इस मामले में अब तक अक्षय की और से कोई कमेंट नहीं आया है, लेकिन गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म मुगल इस वक्त कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है.