नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'एन ऑर्डनरी लाइफ' हाल ही में रिलीज की गई थी, जिसकी वजह से वे कई दिनों तक चर्चा में बने रहे थे. इस साल रईस, जग्गा जासूस, मॉम, मुन्ना माइकल और बहुमोशाय बन्दूकबाज जैसी पांच हिट देने के बाद साल 2018 के लिए नवाज के पास अच्छा काम नहीं है. वहीं वे एडवर्टाइजमेंट कम्पनियाँ उन्हें अपनी एड में लेना चाह रही थीं, उन्होंने ने भी नवाज को इग्नोर करना शुरू कर दिया है. हद तो तब हो गई, जब हाथ में आए एड शूट से उन्हें हाथ धोना पड़ा.
सोर्स की माने तो नवाज की बायोग्राफी के बाद ये सब शुरू हुआ है. इस बायोग्राफी के बाद उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ा है और उनके एटीट्यूड को लेकर लोग बातें करने लगे हैं. बायोग्राफी में नवाज के स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताई गई है, लेकिन जिस तरह इसे पेश किया गया है, उसे लोग पचा नहीं पाए हैं. वहीं इस किताब के आने के बाद दिल्ली के एक वकील ने उनपर केस दर्ज किया था, जिसमें उनपर महिलाओं के शोषण करने का आरोप लगाया था.
हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बातों के लिए लोगों से माफ़ी मांग ली थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी इस इमेज को बदलने के लिए बॉलीवुड फ़िल्में भी उनका साथ नहीं दे पा रही. वहीं उनके कुछ दोस्त भी उनसे डोर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब उनकी अगली फिल्म मानसून शूटआउट पर ही सारी उम्मीद कायम है.