पद्मावती पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और खुद संजय लीला भंसाली ने चुप्पी साध ली थी. उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से अपने आप को रोके रखा था, साथ ही उन्होंने पद्मावती की स्टार कास्ट को भी यह हिदायत दी थी कि वह करणी सेना के खिलाफ या पद्मावती पर हो रहे विरोध पर कुछ भी ना कहें.
लेकिन भंसाली के इस हिदायत को नजरअंदाज करते हुए फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की दूसरी बीवी माहुर का रोल अदा करने वाली अदिति राव हैदरी ने हाल ही में फिल्म को लेकर बयानबाजी कर दी है. एक फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान अदिति से करणी सेना द्वारा किए गए विरोध को लेकर किये सवाल पर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा 'किसी को भी इस तरह की धमकियों से नहीं डरना चाहिए. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस वजह से जो भी चाहे अपनी मर्जी से फिल्म बना सकता है. संजय लीला भंसाली एक अच्छे फिल्ममेकर हैं. उन पर गर्व करने की बजाए हम उनका विरोध कर रहे हैं और उन्हें अपनी ही फिल्म की पैरवी करने को मजबूर कर रहे हैं. यह बहुत दुख की बात है.'
इतना ही नहीं अदिति ने आगे कहा कि 'फिल्म जरूर रिलीज होगी, हमें कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. भले ही लोग इस फिल्म को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन पद्मावती में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जो गलत है.' दूसरी ओर अदिति की इन बातों पर गर्व करने की बजाए अब संजय लीला भंसाली उन पर नाराज हैं और इस बयानबाजी को लेकर अदिति को खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे.
इस गुस्ताखी के लिए संजय लीला भंसाली ने अदिति राव हैदरी को एक चेतावनी दे डाली है, जिसके बाद अदिति की सिट्टी पिट्टी गुल है और अब वे पद्मावती के बारे में कुछ भी बोलने में घबरा रही हैं. जहां अदिति ने बयानबाजी करके भंसाली को नाराज किया है, वहीं दीपिका, शाहिद और रणवीर सिंह ने बड़ी चतुराई से इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है.
दूसरी तरफ भंसाली फिल्म की रिलीज की डेट को लेकर अब तक सोच में पड़े हैं. कहा जा रहा है कि वे जनवरी 2018 में पद्मावती को रिलीज करेंगे.