इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी की खबरें सबकी जुबां पर हैं. अनुष्का शर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ दिखाई दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुष्का शर्मा इटली जा रही हैं जहां पर उनकी शादी विराट कोहली से होनी है. जानकारी है कि इनकी शादी इटली के मिलान शहर में शादी करेंगे जिसके लिए अनुष्का अपने परिजनों के साथ रवाना हो चुकी हैं.
'झांकता हुआ चांद' खबर लेकर आया है कि अनुष्का-विराट की शादी के लिए अध्यात्मिक गुरु महाराज अनंत के साथ 4 पंडित इटली के लिए रवाना हो गए हैं. जहां इनकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ होगी. ऐसी जानकारी भी है कि मुंबई के 4 सीजन होटल में 21 लोगों की बुकिंग भी कराई गई है. हमने पहले खबर चलाई थी किअनुष्का बांद्रा के फैमली कोर्ट में रेजिस्ट्रेशन फॉर्म लेने पहुंची थी.
मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा को स्पॉट किया गया. जहां वो अपने पिता अजय शर्मा, मां आशिमा और बड़े भाई करनेश के साथ निकलीं. वहीं सूत्रों बता रहे हैं कि विराट कोहली के परिवार और करीबी दोस्तों ने भी इटली के शहर मिलान के लिए टिकट बुक करा ली है. यही नहीं, शादी की वजह से विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने भी 7 दिसंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच को भी छोड़ दिया है. जब उनसे पूछा गया कि किसकी शादी तो है उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की शादी है.
सूत्रों की मानें तो इटली में 13 से 15 दिसंबर तक अनुष्का-विराट की शादी के समारोह होंगे. 13 को संगीत, 14 को हल्दी बांध की रस्म और 15 दिसंबर को शादी का मुख्य समारोह होगा. शादी के लिए अनुष्का और विराट सीधे इटली नहीं जाएंगे.शुक्रवार रात अनुष्का मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भर चुकी हैं. दुबई में शादी की खरीदारी के बाद उनका अगला पड़ाव सिंगापुर होगा. बताया जा रहा है कि सिंगापुर में एक दिन रुकने के बाद दोनों लंदन जाएंगे. वहां से 12 दिसंबर को इटली पहुंचेंगे.
https://twitter.com/ANI/status/938959354929094658
अनुष्का शर्मा ने मुंबई से स्विज एयरवेज की फ्लाइट में बैठीं और विराट कोहली दिल्ली से रवाना हुए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दिल्ली से रात 11.30 बजे हुए और सुबह 2.45 की फ्लाइट ली. इंडिया टुडे की मानें तो विराट कोहली ने जैकेट पहनी थी और आधा चेहरा सिर पर लगाने वाले हुड से छिपा हुआ था. ऐसे में एयरपोर्ट पर कोई उन्हें पहचान नहीं पाया. उन्होंने सेक्यूरिटी स्टाफ से भी फोटो क्लिक करने से मना कर दिया था. लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं है.