By  
on  

फिल्म 'सूरमा' के स्टारकास्ट से पीपिंग मून की एक्सक्लूसिव बातचीत

चंडीगढ़ के हॉकी स्टेडियम में एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' की शूटिंग चल रही है. फिल्म भारतीय हॉकी टीम के मशहूर खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित हैं. जिसमें संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं.

चंडीगढ़ आकर हमने सबसे पहले उस स्टेडियम में एंट्री की जहां पर इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी और फिल्म के डायरेक्टर शाद अली के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ हॉकी ग्राउंड में भरसक प्रयास करते हुए अपने शॉट्स को दे रहे थे.

ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के मैच का फिल्मांकन हो रहा था और उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की भी शूटिंग चल रही थी जिसमें संदीप सिंह ने टू शॉट गोल भी किया था. संदीप सिंह को भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच के दौरान नाक पर काफी तेज चोट आई थी लेकिन फिर भी उन्होंने नाक पर पट्टी लगाकर गेम खेला था और आखिरी पेनाल्टी कॉर्नर का गोल भी किया था जिसकी शूटिंग करते हुए दिलजीत दोसांझ की नाक पर सफेद रंग की पट्टी लगाई गई थी.
इस खेल में दिलजीत दोसांझ के कोच के रूप में एक्टर विजय राज भी दिखाई दे रहे हैं जो कि हर एक गोल के बाद अलग तरीके से सेलिब्रेशन मनाते हुए नजर आते हैं.

फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने हमसे बातचीत करते हुए कहा- 'यह मेरे लिए अलग तरीके की फिल्म है जिसमें संदीप सिंह के जीवन के संघर्ष को दर्शाने की कोशिश मैंने की है. मेरी पिछली फिल्में जैसे 'किल-दिल' और 'ओके जानू' के बॉक्स ऑफिस पर ना चल पाने का मुझे दुख है लेकिन मैं इंसान का बच्चा हूं और गलतियां हो जाती है. 15 दिसंबर तक हम चंडीगढ़ में शूट कर रहे हैं और उसके बाद 10 दिन की शूटिंग और बचेगी जो कि हम विदेश की लोकेशन पर करने वाले हैं.'

दिलजीत दोसांझ ने कहा- 'जब यह स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई थी तो इस फिल्म के लिए मैंने दो बार 'ना' कहा था क्योंकि हॉकी के ऊपर अबतक बहुत सारी फिल्में बनी है और अब और भी बनाई जा रही है लेकिन जब मैंने संदीप सिंह जी के संघर्ष के बारे में पढ़ा तो मुझे इस फिल्म को करने की तमन्ना जागी और मैंने फिल्म के लिए हामी भर दीं.

जिंदगी के सफर में मैं एन्जॉय कर रहा हूं हिंदी फिल्में है खुद का म्यूजिक है और साथ ही साथ रियलिटी शो भी कर रहा हूं. यह सब मैं एक जमाने में करना चाहता था और ऊपर वाले की कृपा से अभी कर रहा हूं. करीना कपूर खान और उसके बाद अनुष्का शर्मा के साथ काम करने का मेरा अलग ही अनुभव था क्योंकि मैं दोनों अभिनेत्रियों का बहुत बड़ा फैन हूं. बहुत जल्द दिनेश विजन और कृति सेनन के साथ अर्जुन पटियाला की शूटिंग शुरू करूंगा.

वही यहां मौजूद संदीप सिंह ने कहा- 'इस फिल्म को बनाने के लिए मेरे भाई विक्रमजीत सिंह ने प्रेरित किया उसके बाद यह कहानी हमने बाकी लोगों को सुनाई और यह फिल्म बन रही है. दिलजीत जी का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं और मुझे गर्व हो रहा है कि मेरी फिल्म में वह मेरा किरदार निभा रहे हैं. मेरी पसंदीदा अभिनेत्री काजोल है और फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन है.

ऊपर लिखी सारी बातें फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स ने पीपिंग मून डॉट काॅम से फिल्म के ऑन लोकेशन शूट के दौरान चंडीगढ़ में की है और बॉलीवुड की दुनिया की सारी खबरें हम आप तक यूं ही पहुंचाते रहेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive