By  
on  

2018 में ही 'चुलबुल पांडे' बनेंगे 'भारत'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह है कि आने वाला साल 2018 बहुत ही एक्शन पैक्ड होने वाला है. उनकी क्राइम ड्रामा फिल्म 'रेस 3' तो मई में रिलीज होगी ही, लेकिन उससे पहले फरवरी में ही सलमान फिल्म 'भारत' की तैयारियों में जुट रहे हैं. यह फिल्म वो अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री के लिए कर रहे हैं.

फिल्म 'भारत' मूल रूप से 2014 की साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म 'ओड टू माय फादर' की तर्ज पर बनाई जाएगी. ओरिजिनल फिल्म में 1950 से लेकर वर्तमान समय तक एक आम आदमी की जिंदगी के जरिए साउथ कोरिया की मॉडर्न हिस्ट्री को दर्शाया गया था. इसकी बॉलीवुड रीमेक में 'भारत' नाम के एक आदमी की ज‍िंदगी के साथ-साथ भरत देश के अब तक के सफर को दिखाने का प्लान है. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अली अब्बास जफर, जो आजकल सलमान के पसंदीदा डायरेक्टर हैं. सुनने में आया है कि फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होगी.

अब द‍िलचस्‍प बात यह है कि जब सलमान 'भारत' की शूटिंग के बीच में होंगे तभी वो अपने भाई अरबाज खान की फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग भी शुरु करेंगे. सलमान की डेट्स इस हिसाब से प्लान की गयी हैं कि 'भारत' की फर्स्ट हाफ शूटिंग 2018 में हो और बाकी 2019 में. बीच का समय सलमान 'दबंग 3' को देंगे, जिसे डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा. हालांकि सलमान ऐसे एक्टर कतई नहीं हैं जो एक साथ एक समय पर कई फिल्मों में काम करें, लेकिन ऐसा कई सालों में पहली बार हो रहा है क्यूंकि अतुल अग्निहोत्री का शेड्यूल 2018 और 2019 के बीच बंटा हुआ है.

'सुलतान' और 'टाइगर ज‍िंदा है' के बाद 'भारत' तीसरी फिल्म होगी जिसमें सलमान और जफर एक साथ काम करेंगे. सूत्रों की मानें, तो अतुल जब इस फिल्म का आइडिया सलमान के पास लेकर आए थे, तो डायरेक्शन के लिए सलमान ने ही जफर का नाम सजेस्ट किया था. अतुल को इस फिल्म की स्क्रिप्ट को इंडियन हिस्ट्री के हिसाब से ढालना पड़ा और उसके लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पंजाब, स्पेन और अबू धाबी में होगी. यह एक बड़े बजट की फिल्म है और इसीलिए इसकी लोकशन्स सेलेक्ट करने से लेकर इसके सेट डिजाइन करने तक बहुत बड़ी टीम इसमें शामिल है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive