By  
on  

अनुष्‍का अगर शादी के बाद बदलें नाम तो होगा ये बड़ा बदलाव

साल 2017 खत्म होने को है. लेकिन जाते जाते यह साल फिल्मी दुनिया और क्रिकेट जगत के करोड़ों फैन्स को इस साल की सबसे पॉपुलर जोड़ी देकर जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे इंडियन क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की - जो दो हाल ही इटली में एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधे हैं.

यह खबर सामने आते ही इंडियन क्रिकेट टीम की 'फर्स्ट लेडी' और नई नवेली दुल्हन अनुष्का के लिए लोग तरह-तरह के नाम सोशल मीडिया पर सजेस्ट कर रहे हैं. इन नामों में हैश टैग के साथ जो नाम सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है, वो है 'विरुष्का'. लेकिन लीडिंग एस्ट्रो-न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने अंक-गणित के हिसाब से इस नाम को एक सिरे से नकारा है. उनका मानना है कि इस नाम के अंकों का योग एक ऐसा नंबर है जो अच्छी पार्टनरशिप और भागीदारी नहीं दर्शाता.

संजय बी जुमानी के मुताबिक, 'अनुष्का विराट कोहली एक ऐसा नाम है जिसके अंकों का कुल योग 1 है - जो कि सूर्य का अंक है. अनुष्का का बर्थ नंबर भी 1 है. यह बर्थ नंबर और 'अनुष्का विराट कोहली' नाम तो उनके खुद के नाम 'अनुष्का शर्मा' से भी ज्‍यादा शक्तिशाली है.' संजय बी जुमानी बताते हैं कि दूसरा अच्छा विकल्प 'अनुष्का वी शर्मा' हो सकता है. ये नाम अनुष्का की पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ में योगदान देंगे. जुमानी मानते हैं कि उनके हिसाब से आखिरी विकल्प होगा 'अनुष्का शर्मा कोहली'. इस नाम के अंकों का योग बैठता है 21 - जिससे सफलता तो हाथ लगती है लेकिन बहुत मेहनत और मशक्कत के बाद.

राशियों पर जाएं तो अनुष्का पृथ्वी साइन की हैं और विराट जल के. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अनुष्का विराट का साथ देकर उनकी एनर्जी को सही दिशा में मोड़ने में कामयाब रहेंगी. विराट का जन्मदिन है 5 नवम्बर 1988. और इस तारीख का कुल योग (5+11+1988) बैठता है 6. यह अंक है शुक्र का, जो कि प्रेम का ग्रह है. दूसरी तरफ अनुष्का हैं वृषभ, जो कि शुक्र के साथ परफेक्ट मेल खाती हैं. दूसरा संयोग है नंबर 5 (बुद्ध) का. विराट की जन्मतिथि है 5 और उनके नाम के अंकों का कुल योग भी है 32 या 5. इसके साथ ही अनुष्का की जन्मतिथि का कुल योग (1+5+1988) भी है 5.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive