पिछले साल आज ही के दिन में सलमान खान के साथ फिल्म 'ट्यूब लाइट' के सेट पर था. बहुत रात हो गयी थी और फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने 'पैक अप' कर दिया. एक हफ्ते की छुट्टी पर जाने से पहले सब एक-दूसरे को क्रिसमस और नए साल की मुबारकबाद दे रहे थे.
मैं इंटरव्यू के लिए सलमान से मिलने चला गया. 27 दिसंबर को वो अपना 51 वां जन्मदिन मनाने वाले थे लेकिन हम आमिर खान और उनकी आनेवाली फिल्म 'दंगल' के बारे में बातचीत कर रहे थे जो अगले दिन रिलीज होने वाली थी. फिल्म में वो एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे थे जिसने कॉमनवेल्थ गेम में भारत को स्वर्णपदक दिलाने के लिए अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई. मैंने फिल्म नहीं देखी थी लेकिन फिल्म समीक्षक और बॉलीवुड स्टार्स ने आमिर खान के काम और उनकी ऑन स्क्रीन बेटियों के काम की बहुत सराहना की थी. उनमें से एक सलमान के माता-पिता थे जिन्होंने अभिनेता को मैसेज कर कहा, 'तुम्हारी 'सुल्तान' से कही ज्यादा अच्छी फिल्म है 'दंगल', उन्होंने मुझे ये मैसेज दिखाया और खुद भी हंसने लगे. इसके बाद सलमान ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि पर्सनली मैं तुमसे प्यार करता हूं और प्रोफेशनली नफरत करता हूं.' सलमान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
मैं सलमान और आमिर दोनों के काम से खुश हुआ. बात ये है कि 'सुल्तान' में सलमान ने भी मिडिल ऐज के पहलवान का किरदार निभाया. शुरू से आखिर तक फिल्म में बस वो ही थे लेकिन दंगल की कहानी अलग थी. फिल्म में उन्होंने दो नई लड़कियां फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को दुनिया से इंट्रोड्यूस करवाया. फिल्म ने भारत समेत यूएस, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान जैसे देशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और सभी अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया. चीन जैसे देश जहां हिंदी फिल्में बहुत कम रिलीज होती हैं वहां भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. आमिर ने मुझे बताया कि यह फिल्म लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती हैं. भाषा बाधा नहीं होती. विदेशी लोग भी जोक्स पर हंसते हैं.
आमिर की आखिरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' थी. फिल्म में उनके साथ दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली 16 वर्षीय अभिनेत्री जायरा वसीम थी. जायरा कश्मीर की रहनेवाली हैं. फिल्म में अपना चेहरा छुपा यूट्यूब पर सीक्रेट सुपरस्टार बन गईं. फिल्म का निर्देशन आमिर खान के मैनेजर अद्वैत चन्दन ने किया था. इस फिल्म के लिए आमिर खान को लुक टेस्ट देना पड़ा था. ये दूसरी बार था जब किसी फिल्म के लिए आमिर ने लुक टेस्ट दिया था. इससे पहले उन्होंने पत्नी किरण राव की फिल्म धोबी घाट (2011) के लिए लुक टेस्ट दिया था, क्यूंकि आमिर को लगा कि उन्हें इस रोल को निभाने के लिए किरण को इम्प्रेस करना होगा. आमिर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के लिए टेस्ट शूट किया था लेकिन ये टेस्ट शूट उन्होंने अपने लिए किया कि वो एलियन के किरदार को निभा सकते है या नहीं.
इसमें कोई शक नहीं कि आमिर बहुत अच्छे एक्टर और क्रिएटिव फिल्ममेकर हैं. मैंने एक बार इनसे पूछा कि कौन सा काम करने में सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं, उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक एंटरटेनर हूं और जब कोई फिल्म देखने थिएटर में जाता है तो उसे एंटरटेनमेंट चाहिए होता हैं. अगर उसे लेक्चर चाहिए तो वो कॉलेज में जाएगा. मेरी हर फिल्म में मैसेज नहीं होता. धूम 3 में कोई मैसेज नहीं था और ना ही 'दिल्ली-बेल्ली', इसलिए मैं साल में सिर्फ एक फिल्म करता हूं. मेरी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' हैं जो 2018 में रिलीज होगी. फिल्म में मेरे साथ अमिताभ बच्चन भी है. ये एक एक्शन फिल्म हैं. मुझे एक्शन फिलेमिन बहुत पसंद हैं लेकिन गजिनी की रिलीज के बाद मेरी एक भी एक्टिव फिल्म नहीं आई. काफी समय से मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला. ये बहुत ही अच्छी फिल्म है और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.