कोई खुराफाती दिमाग शायद इस अफवाह के पीछे है कि विवादों में घिरी फिल्म "पद्मावती" आगामी 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस अफवाह की वजह से "कृ अर्ज एंटरटेनमेंट" में खलबली मची हुयी है क्यूंकि इस प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्में जल्दी ही रिलीज को तैयार हैं. अक्षय कुमार स्टारर "पैडमैन" की रिलीज डेट है 26 जनवरी और अनुष्का शर्मा स्टारर "परी" आने वाली 9 फरवरी को रिलीज होगी.
अब अगर 26 जनवरी को "पद्मावती" की रिलीज की बात सच साबित होती है तो ऐसे में "कृ अर्ज एंटरटेनमेंट" के लिए "पैडमैन" फिल्म को उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर उतारना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा दो हफ्ते बाद ही "परी" को रिलीज करना भी कोई समझदारी वाली बात नहीं होगी - क्यूंकि "पद्मावती" जैसी चर्चित और मल्टीस्टारर फिल्म कितने दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरती रहेगी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
"पद्मावती" के प्रोड्यूसर वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की एक लम्बी मीटिंग नए साल वाले दिन हुई और उसके बाद यह खबर उड़ने लगी कि शायद यह फिल्म आगामी 26 जनवरी को रिलीज की जाए. अब ऐसे में "पैडमैन" और "परी" को लेकर "कृ अर्ज एंटरटेनमेंट" के प्रोड्यूसर सकते में हैं. पीपिंगमून डॉट कॉम ने जब बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट्स से बात की तो वो बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस क्लैश को लेकर उपहास करते नजर आए. एक एक्सपर्ट के अनुसार, "यह बहुत मजाकिया है क्यूंकि अभी तक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में वो पांच बदलाव ही नहीं किए हैं जिसके निर्देश उन्हें 30 दिसंबर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने दिए थे. उसके बावजूद भी अगर संजय लीला भंसाली सारे बदलाव कर गणतंत्र दिवस पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं तो और "कृ अर्ज एंटरटेनमेंट" की "पैडमैन" के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनका क्लैश होता है तो इसका मतलब साफ होगा कि बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स के बीच कोई आचार नीति या एकता है ही नहीं."
एक दूसरे ट्रेड पंडित ने तो काफी तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, "अगर 'पद्मावती' 26 जनवरी को 'पैडमैन' के साथ रिलीज होती है तो किसका ज्यादा नुक्सान होगा? जाहिर है 'पद्मावती' का! इस फिल्म को बनाने में लगभग 180 करोड़ रुपय की लागत आई है. उसके बाद इसका प्रिंट और एडवरटाइजिंग बजट है 35 करोड़ तथा फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं 80 करोड़ रुपय में. वहीं दूसरी तरफ 'पैडमैन' बनी है महज 20 करोड़ रुपय की लागत में. 'पैडमैन' का प्रिंट और एडवरटाइजिंग बजट है 15 करोड़ तथा इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं 47 करोड़ रुपय में."
अब आंकड़ों की अगर बात की जाए, तो "पद्मावती" को इंडिया में कम से कम 210 करोड़ की कमाई करनी होगी - तब जाकर यह सुपर-हिट फिल्म बनेगी. वहीं दूसरी तरफ "पैडमैन" महज 65 करोड़ की कमाई करते ही सुपर-हिट का दर्जा पा लेगी! "पद्मावती" को प्रॉफिट के नाम पर कम से कम 220 करोड़ की कमाई करनी पड़ेगी, लेकिन "पैडमैन" अगर 70-75 करोड़ भी कमा लेती है तो प्रॉफिट में होगी. दूसरी तरफ पद्मावती के मेकर्स को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अक्षय कुमार हमेशा ऐसी पॉवरफुल फिल्मों के साथ परदे पर आते हैं जिनमें एक सोशल मैसेज भी होता है. तो ऐसे में "पैडमैन" के हिट साबित होने के काफी चांस हैं.