बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री के साथ साथ फैन्स के बीच कल से ही यह अफवाह उड़ी हुई है कि दीपिका आज अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन के दौरान अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ अपनी एंगेजमेंट की भी घोषणा कर सकती हैं. फिलहाल तो श्रीलंका (जहां दीपिका और रणवीर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गए हुए हैं) से ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है.
दीपिका और रणवीर को एकसाथ काम करते हुए और एक दूसरे को डेट करते हुए अब तीन साल बीत चुके हैं. हालांकि नए साल का स्वागत दोनों ने मालदीव्स के एक प्राइवेट बीच रिसॉर्ट में अपने अपने परिवारों के साथ स्विमिंग और स्नॉर्केलिंग करते हुए किया, लेकिन उसके बाद दोनों श्रीलंका चले गए जहां से पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी सगाई की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है.
हो सकता है कि इस समय वो दोनों सगाई के बारे में नहीं सोच रहे हों, क्यूंकि इन दिनों उन्हें अपनी फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज से ज्यादा और किसी चीज में शायद दिलचस्पी न हो. लेकिन बॉलीवुड के जाने-माने एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी मानते हैं कि दोनों के लिए बंधन में बंधने का यह सर्वोत्तम समय है.
बकौल जुमानी, 'दीपिका 5 नंबर (बुद्ध ग्रह) वाली हैं. आज वो 32 साल की पूरी हो रही हैं जिसका योग भी 5 है. उसके अलावा वो अपने जीवन के 33वें साल में प्रवेश कर रही हैं-जिसका योग है 6, मतलब शुक्र ग्रह. तो आने वाला साल उनके लिए बहुत ही रोमांचक होने वाला है. शुक्र मनोरंजन और प्रेम को दर्शाता है. सौभाग्य से रणवीर भी 6 नंबर वाले हैं और वो भी अपने जीवन के 33वें साल में चल रहे हैं. इसलिए यह समय दोनों के बंधन में बंधने के लिए बेस्ट है.'
जुमानी मानते हैं कि उन्हें खुशी होगी अगर दीपिका और रणवीर इस साल न सिर्फ सगाई करें, बल्कि एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध जाएं. जुमानी मानते हैं, 'दीपिका का चिह्न पृथ्वी है और रणवीर का जल. देखा जाए तो जल और पृथ्वी का मेल बहुत बढ़िया रहता है और सदियों से ये दोनों साथ हैं. बुद्ध ग्रह ने दीपिका को अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स से नवाजा है. उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी फिल्म 'ओम शांति ओम' से किया, जिसके नाम का कुल योग भी 41 या 5 है. उसके बाद वो 'वुमन ऑन टॉप' के लिए चुनी गईं. साल 2013 में-जिसका योग है 6, और जो शुक्र का अंक है. उसके बाद बॉलीवुड के टॉप सितारों को भी पीछे छोड़ते हुए जब उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'यह जवानी है दीवानी', 'Race 2' और 'राम-लीला' जैसी फिल्मों से जब 700 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की, तब वो अपने 28वें साल में थीं - जिसका कुल योग है 1, और जो सूर्य का अंक है. सूर्य दर्शाता है लीडरशिप और रिकग्निशन को. इसके अलावा दीपिका के नाम के अंकों का कुल योग भी 1 ही है. यह एक्ट्रेस सिर्फ टैलेंटेड ही नहीं बल्कि भाग्यशाली भी है! दीपिका और रणवीर के सितारों की संयुक्त शक्ति 'पद्मावती' को बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन स्टार्ट दे सकती है.'