By  
on  

सलमान ने अक्षय के सामने किया ये कंफेशन, बिग बॉस से कट किया गया सीन

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का सीजन 11 इस बार काफी पॉपुलर रहा. यही वजह थी कि इस सीजन के फाइनल एपिसोड ने भी जमकर टीआरपी बटोरी. एक तरफ जहां इस सीजन के फाइनल एपिसोड पर करोड़ों दर्शकों की नज़रें टिकी थीं, वहीं इस एपिसोड का कुछ हिस्सा एडिट करके टीवी पर दिखाया गया.

ताज्जुब की बात तो यह है कि एडिट किए गए पार्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के भी कई सीन थे. और शो के होस्ट सलमान खान ने खुले दिल से यह बात स्वीकारी है कि अक्षय के साथ शूट हुआ कुछ पार्ट एडिट करके ब्रॉडकास्ट किया गया. अक्षय कुमार, जिन्होंने इस फाइनल एपिसोड में आकर शो को मनोरंजक बनाया, अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए यहां आए थे. प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में अपने साथ सलमान को भी खींच लिया. भाईजान के साथ अक्षय का यह सीक्वेंस दिन में पहले ही शूट हो चुका था. लेकिन रात को लाइव एपिसोड के दौरान इसका काफी हिस्सा काट दिया गया.

इस एडिट की वजह थी वो 'सैनिटरी पैड मेकिंग मशीन' जो अक्षय अपने साथ लाए थे. यह वही मशीन है जिसे तमिलनाडु के उद्द्यमकर्ता और एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम ने बनाया है. इस मशीन को बनाने के पीछे अरुणाचलम जी का उद्देश्य यह था कि मासिक धर्म स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गांव-कस्बों और दूर-दराज की महिलाओं को भी काम कीमत में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जा सकें. ट्विंकल खन्ना के पॉपुलर नॉवेल 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की एक कहानी 'द सैनिटरी मैन' में भी उनका ज़िक्र है.

जब अक्षय ने भारत में मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़िवादी बातों का जि‍क्र बिग बॉस शो के सेट पर किया तो वो सलमान के साथ-साथ पूरे देश की जनता को यह भी दिखाना चाहते थे कि यह मशीन कैसे काम करती है. अक्षय ने तो बड़ी फुर्ती के साथ एक सैनिटरी पैड बनाकर सलमान के हाथ में थमाया लेकिन सलमान इससे शर्मसार हो गए. जितनी देर अक्षय इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि कैसे गांव-कस्बों और दूर-दराज की महिलाओं को ये सैनिटरी पैड आसानी से उपलब्ध कराए जा सकें, उतनी देर सलमान हाथ में पैड पकडे असुविधाजनक रूप से खड़े रहे.

अक्षय से बातचीत के दौरान सलमान ने तो यहां तक कहा, 'मैं अपनी लाइफ में आज पहली बार एक सैनिटरी पैड पकडे खड़ा हूं'  तो इस पर अक्षय ने तुरंत जवाब दिया, कोई बात नहीं, मैं तो डेढ़ साल का था जब मैंने पहली बार एक सैनिटरी पैड को उठाया था'. इस सेंसिटिव बातचीत को सलमान शायद ऑन-एयर नहीं लाना चाहते थे, इसलिए ब्रॉडकास्ट से पहले चुपके से उन्होंने इन सीन्स को एडिट करवा दिया. बाद में अक्षय और सलमान ने सपना चौधरी के साथ अपनी 2004 की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्म भी किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive