By  
on  

चेन्नई में छात्रों से मिले कमल हासन, अभिनेता से हुए राजनेता- पहला हस्ताक्षर

तमिलनाडु में राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करने वाले हासन ने शन‍िवार को पहली बार पॉलिटिशन के नाम का हस्‍ताक्षर किया है. चेन्‍नई में हो रहे एक स्‍टूडेंट मीट में कमल हासन ने अपना सिग्‍नेचर किया जिसके साथ राजनेता भी ल‍िखा हुआ था.

ट्विटर पर ये जानकारी मिली.

https://twitter.com/MandviSharma/status/957222054972964864

 

आपको बता दें कि अभिनेता कमल हासन 21 फरवरी से अपनी राज्यव्यापी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा का नाम दक्षिण के गुजरे जमाने के सुपरस्टार और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की फिल्म ‘नालै नामधे’ के नाम पर रखा है. इस फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका अभिप्राय ‘कल हमारा है’. तमिल पत्रिका आनंद विकटन में अपनी साप्ताहिक श्रृंखला इन्नुल मैयम कोंडा पुयल में हासन ने अपने स्तंभ को उप-शीर्षक दिया, ‘आदर्श गांव..कल हमारी यात्रा है. पूरी राजनीतिक योजना है.’

हाल ही में हासन ने एक गांव को गोद लेने और शिक्षा, परिवहन और नागरिक सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए उसे एक आदर्श गांव बनाने की अपनी योजना का खुलासा भी किया था. दिग्गज कलाकार कमल हासन ने कहा था कि वह तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से शुरू करना चाहते हैं. यह हासन का भी होम टाउन है.

कमल हासन ने यह भी कहा कि कलाम ने ‘अच्छे तमिलनाडु’ का सपना देखा था जो उनका भी सपना है. इसके साथ ही तमिल दैनिक आनंदा विकातन के अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा कि अपने राजनीतिक दौरे की शुरुआत दिवंगत नेता के आवास से करते हुए वह उसी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive