क्या शाहरुख को सरकारी विभाग लिया पंगा भारी पड़ रहा है? बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान मुश्किल में पड़ गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान के अलीबाग वाले फार्म हाउस को सील कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की गई है. इस मामले में किंग खान को नोटिस भी भेजा गया है. अब उन्हे 90 दिन में इस नोटिस का जवाब देना होगा. शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने खेती वाली जमीन पर फार्म हाउस बनाया है, जो कि महाराष्ट्र में नियमों के खिलाफ है.
आपको याद होगा जब शाहरुख ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया तो अपने करीबी दोस्तों को पार्टी देने के लिए उन्होंने 1 और 2 नवम्बर को अलीबाग में प्रोग्राम रखा था. पार्टी में वो शायद जयंत प्रभाकर पाटिल को न्योता देना भूल गए होंगे. जो लोग इन शख्स को नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि पाटिल इस इलाके के ना सिर्फ एमएलसी हैं बल्कि ‘किसानों एवं भारत के श्रमिकों की पार्टी’ के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. इसलिए माना जाता है कि अलीबाग में वो एक मिनी सेलिब्रिटी हैं. और शाहरुख के बर्थडे पर दोनों की मुलाकात अलीबाग जेटी पर हुई.
किस्सा कुछ ऐसा रहा कि जब शाहरुख की बोट अलीबाग पहुंची तो उस समय पाटिल वापस मुंबई जाने के लिए निकल रहे थे. शाहरुख की बोट में गौरी खान, सुहाना और अब्राम खान के साथ साथ दीपिका पादुकोण, श्वेता बच्चन, सुजैन खान, संजय और महीप कपूर. शनाया कपूर, कटरीना कैफ, सीमा खान, काजल आनंद, विक्रम फडनिस, मलाइका और अमृता अरोड़ा जैसी तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल थीं. उनके अलावा करण जौहर, फराह खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट हैलीकोप्टर से आने वाले थे.
[video width="1920" height="1080" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/srk-VIDEO-OUTPUT.mp4"][/video]
सभी लोग जब बोट से उतरकर शाहरुख का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे तब शाहरुख सबसे बाद में अपनी बोट से उतरे. इससे पहले पाटिल को वापस जाने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा. आखिर में थक-हारकर पाटिल शाहरुख की बोट पर ही चढ़ गए. उनका इरादा शाहरुख की बोट से कूदकर अपनी जेटी की तरफ जाने का था जो बराबर में ही खड़ी थी. लेकिन बोट पर चढ़कर जैसे ही पाटिल ने देखा कि शाहरुख उतर रहे हैं, पाटिल चिल्लाते हुए बोले ‘तुम सोचते हो कि तुमने पूरा अलीबाग ही खरीद लिया है?’ शाहरुख ने इस पर कुछ नहीं बोला चुपचाप उनकी बात सुन ली , लेकिन पाटिल थोड़ा सब्र रखते हुए आराम से शाहरुख को जन्मदिन की बधाई भी दे सकते थे.
शाहरुख के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने खेती के इरादे से इस कृषि भूमि को खरीदने की बात कही थी लेकिन बाद में उन्होंने वहां पर निजी इस्तेमाल के लिए फार्महाउस बना लिया. इस मामले की जांच के बाद आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस खरीद की लेनदेन पीबीपीटी अधिनियम की धारा 2 (9) के तहत बेनामी लेनदेन की परिभाषा में आएगा. देजा वू फार्म्स का इस्तेमाल शाहरुख के लिए जमीन लेने वाले बेनामी खरीदार के तौर पर
किया गया. आयकर विभाग की पड़ताल में बेनामी सौदे से सीधे तौर पर शाहरुख को लाभान्वित बताया गया है. जांच के बाद आयकर विभाग ने इस संपत्ति को कुर्क करने की इजाजत मांगी थी. बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी आयकर विभाग की इस जांच रिपोर्ट और फार्महाउस के कुर्की नोटिस की प्रति का मुआयना किया है. सुरेंद्र धावले नाम के शिकायत कर्ता ने कहा- शाहरुख ने नियमों का उल्लंघन करते हुए यहां मरम्मत कराने के नाम पर नए सिरे से बंगला बनवा लिया.
बता दें कि अलीबाग में शाहरुख का बंगला 5 एकड़ में फैला है.
बताया जा रहा है कि शाहरुख का ये फार्महाउस बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत अटैच किया गया है. शाहरुख ने अलीबाग में खेती के लिए जमीन खरीदी थी लेकिन उसके बजाय उन्होंने वहां एक बड़ा सा फार्महाउस बना लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने शाहरुख खान को 90 दिन का वक्त दिया ताकि वो इस बाबत अपना जवाब दे सकें. सूत्रों ने बताया कि अगर उन पर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं तो उन्हें 7साल की सजा और प्रॉपर्टी की कीमत का 25 प्रतिशत वैल्यू देनी होगी .