डायरेक्टर अयान मुखर्जी को अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से उम्मीदें हैं कि यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलता होगी. इस समकालीन लेकिन जादुई परियों की कहानी वाली फिल्म की शूटिंग धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर आगामी 23 फरवरी को बुल्गारिया में शुरू होगी.
शूटिंग के लिए बुलगारिया को इसलिए चुना गया है क्यूंकि यह एक ऐसी लोकेशन है जहां दुनिया के सबसे बेहतरीन एनीमेशन, वीएफएक्स और मोशन ग्राफ़िक्स स्टूडियोज स्थित हैं. रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' फिल्म की शूटिंग करने के बाद यहां के टूरिज्म मिनिस्टर ने दूसरे बॉलीवुड डायरेक्टर्स को भी बुल्गारिया आकर यहां के 'ब्लैक सी कोस्ट' पर शूटिंग करने का न्योता भेजा.
मज़ेदार बात यह है कि अयान एक्शन से भरा 'ब्रह्मास्त्र' का क्लाइमेक्स पहले शूट करना चाहते हैं. खबर यह है कि फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर बुल्गारिया में ही हैं और अयान के साथ मिलकर अपने रोल कि तैयारी में लगे हुए हैं. आलिया भट्ट फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और पहली बार रणबीर के साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगी. बुल्गारिया के लिए उनका दौरा अगले हफ्ते तय हुआ है. बाद में अमिताभ बच्चन भी बुल्गारिया के लिए रवाना होंगे और उनका भी फिल्म में एक अहम् किरदार है. फिलहाल अमिताभ दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी होने की वजह डेट्स नहीं निकाल पा रहे थे, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के अनुसार फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग में उनकी ज़रुरत भी नहीं है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर अपनी टीम को मार्च में ज्वाइन करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और उनकी टीम के कुछ ऐसे प्लान्स हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म को तीन पार्ट्स में बनाया जाए और उन फिल्मों के अलग-अलग पार्ट्स आने वाले 8 से 10 सालों में रिलीज़ हों. करण ने अपनी इस महत्त्वाकांक्षी धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म की घोषणा पिछले अक्टूबर में अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर की थी. फिल्म के लिए अपने लुक टेस्ट के बाद अमिताभ ने अयान, रणबीर और आलिया के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बेहतरीन युवा पीढ़ी के साथ होने और काम करने में बहुत आनंद है.'
इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक खबर यह भी सामने आयी है कि एक्टर-रेसलर सौरव गुर्जर (जिन्होंने टीवी सीरियल्स में भीम और रावण जैसे किरदार निभाए हैं) भी 'ब्रह्मास्त्र' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. सौरव ने बताया, 'फिल्म में मैं एक निगेटिव रोल में दिखूंगा. जो ऊर्जा, ज्ञान और शक्तियां प्राचीन भारत से प्राप्त हुई हैं, उन्हीं के आधार पर इस फिल्म के नाम 'ब्रह्मास्त्र' रखा गया है. 'ब्रह्मास्त्र' श्री ब्रह्म देव का अस्त्र है, जो कि सम्पूर्ण सृष्टि के रचनाकार हैं, इसीलिए यह बहुत शक्तिशाली है.' फिल्म का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ किया जाएगा.