अगर कोई रसूखदार है तो कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसका जीता जागता उदहारण है आज की वारदात. जहां जिम्मेदार लोग कुसूरवार को बचाने के लिए कुछ भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला आज सामने आया, जहां शराब के नशे में धुत दो युवकों ने दर्जन भर गाड़ियों को रौंद दिया.
गाडी की तेज रफ्तार के चलते से मशहूर अभिनेता जॉनी लीवर की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद खुद जॉनी ने दूर तक जाकर उन लड़कों को पकड़ा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. लेकिन जब लड़कों ने अपने पिता का नाम बताया खुद जॉनी उन्हें बचाने में जुट गए. ये जानते हुए भी दोनों लड़के शराब के नशे में चूर हैं और ऐसे में उनका गाडी चलाना कई और लोगों के लिए खतरा हो सकता है.
यह घटना मुंबई के अँधेरी लोखंडवाला बैक रोड की है, जहां फोर्ड एंडेवर में सवार दो युवकों ने कई लोगों को रौंद डाला. इस घटना में एक ऐक्टिवा में सवार एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों आरोपी युवक शराब के नशे में थे और गाडी तेज चला रहे थे, उसी दौरान उनका नियंत्रण खो गया. जिसके बाद एक के बाद एक उन्होंने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.
इस घटना के बाद चार बंगले इलाके में किसी तरह जॉनी ने उनकी कार रोकी और खुद वर्सोवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. वो बार-बार पुलिस वालों को जल्दी पहुंचने की गुज़ारिश करने लगे. इसी बीच गाडी चला रहे एक युवक के पिता ने खुद जॉनी को फोन किया, जिसके बाद लड़कों को समाज के लिए हानिकारक बताने वाले जॉनी की भाषा ही बदल गयी और वो बिना देर किये वहां से निकल गए. और तो और जॉनी ने खुद पुलिस वालों को उन लड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाही न करने को कहते रहे.
मौका पाकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए. लड़के इस कदर शराब के नशे में थे कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. वे कौन थे, कहां रहते हैं, इस बारे में कोई जानकारी मिलती इससे पहले ही वो फरार हो गए. लेकिन वे अपनी गाडी मौके पर ही छोड़ गए. मगर इन सबके के बीच समाज के जिम्मेदार लोगों का इस तरह से किसी को बचाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.