बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात तकरीबन 11 बजे निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. उनका निधन दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. जानिए उस रात आखिर हुआ क्या था?
दरअसल पिछले दिनों भतीजे और अभिनेता मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई में थीं. इस शादी में कई बॉलीवुड सितारे जैसे करण जौहर, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, पूरा कपूर खानदान समेत मनीष मल्होत्रा भी वहां मौजूद थे. बीते कई दिनों से इंस्टाग्राम सेलेब्स की फोटो से सजा हुआ था. श्रीदेवी ने सारे फंक्शन में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी इस समारोह में शामिल नहीं थी,क्योंकि वो अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त थी, ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म होगी जो वो ईशान खट्टर के साथ कर रही हैं.
शादी के उत्सव खत्म हो जाने के बाद अधिकांश अतिथि चले गए थे, लेकिन श्रीदेवी और परिवार जुमेराह अमीरात टावर्स होटल में ही रहे. एक दुबई के उद्योगपति जो परिवार के बहुत करीब हैं ने कहा, 'वह जाह्नवी की पहली फिल्म के बारे में बहुत सोचती थी. वह अपनी बेटी के फिल्म डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित थी, उन्होंने अपनी बेटी के लिए खरीदारी करने के लिए अपनी छुट्टियों को बढ़ा लिया था.'
करीबी सूत्रों के मुताबिक बोनी कपूर अपनी बीवी श्रीदेवी को जुमा रेस्त्रां में सरप्राइज डिनर पर बाहर ले जाने वाले थे. करीब रात 11बजे श्रीदेवी नहाने के लिए बाथरूम में गई और बाथटब में उन्हें कार्डिक अटैक आ गया. बोनी कपूर और वहां मौजूद कुछ लोग उन्हें राशिद हॉस्पिटल लेकर गए, पर उन्हें बचाया ना जा सका. वहां 'मॉम' फिल्म में उनके को-स्टार रहे अदनान सिद्दीकी भी मौजूद थे. आपको बता दें कि ये वो बाथटब है जहां श्रीदेवी को मृत पाया गया था.
बॉलीवुड एक्टर और बोनी कपूर के भाई संजय कपूर का कहना है कि जब श्रीदेवी की मौत हुई, उस समय वह अपने कमरे में थी. संजय का कहना है, 'हम सब हैरान हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी तरह की दिल की कोई बीमारी नहीं थी.'