By  
on  

दुबई पुलिस ने दर्ज किया बोनी कपूर का बयान, 5 लोगों की भी स्‍टेटमेंट हुई दर्ज

अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के बाद अब तक का सबसे बड़ा डेवलोपमेन्ट सामने आया है. दुबई पुलिस ने इस मामले में पति बोनी कपूर का बयान दर्ज कर लिया है. चार अधिकारियों की एक टीम ने ऑडियो और वीड‍ियो दोनों तरीके से बोनी का बयान रिकॉर्ड किया है.

सूत्र बताते हैं कि, ये ब्‍यान करीब साढ़े तीन घंटे तक चला है. इसके अलावा दुबई पुलिस ने तीन और लोगों का भी स्टेटमेंट दर्ज किया है. ये वही लोग हैं जो बोनी के साथ श्रीदेवी को अस्पताल लेकर आए थे. इनके इलावा रशीद अस्पताल के दो डॉक्टरों और पांच और कर्मचारियों का भी ब्यान दर्ज किया है.

श्रीदेवी की मौत की खबर सुन जमीन पर ग‍िर पड़े थे बोनी
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से ठीक पहले उनके आखि‍री क्षणों की कहानी सामने आने लगी है. उस रात जिन लोगों ने सबसे पहले उन्हें देखा था उनके मुताबिक, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उनकी सांसें रुक चुकी थी. दुबई के राशिद अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका नब्ज़ देखते ही ये बता दिया था कि अब वो इस दुनिया में नहीं रही. उन्हें अस्पताल ले जाने वाले उनके पति बोनी कपूर ने जैसे ही ये सुना वो नीचे गिर पड़े. उनके साथ आए पांच और लोगों ने बोनी को संभाला और उन्हें फ़ौरन ही जांच के लिए ले जाया गया. जहां पहले उनका ब्लड प्रेशर जांचा गया और उनके एक इंजेक्शन के साथ कुछ गोलियां दी गईं. इसके बाद बोनी ने तीन कॉल दुबई और मुंबई के अपने कुछ दोस्तों से फोन पर बात की. उनके साथ अस्पताल जाने वाले एक शख्स ने उन्हें संभालने कि कोशिश की, लेकिन बोनी ने उन्हें ये आश्वस्त करने को कहा कि ये खबर उनकी बेटियों को न दी जाए. इस बारे में वो खुद उनसे बात करेंगे.

बोनी कपूर ने क्या बताया?
बोनी कपूर ने इसके तीन घंटे बाद दुबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी से मुलाक़ात की और उन्होंने ने श्रीदेवी के आखिरी क्षणों कि पूरी जानकारी दी. उन्होंने उन्हें बताया कि पत्नी श्री देवी दुबई के जुमेरा एमिरेट्स होटल के अपने कमरे में थीं. उन्होंने उनके लिए डिनर रखा था और पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं. उन्होंने ने उनसे कहा कि वो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएंगी. जिसके बाद वो बाथरूम में नहाने चली गईं. इस बीच
उन्होंने ने कई बार श्रीदेवी को आवाज़ भी लगाईं लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उन्हें पहले तो ये लगा कि पानी के आवाज़ के बीच उनकी आवाज़ उन तक नहीं जा रही.

फिर आई वो मनहूस घड़ी
लेकिन जब करीब पच्चीस मिनट का वक़्त गुज़र गया तो वो खुद उठकर बाथरूम तक गए और कई बार आवाज़ लगाईं. फिर भी अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई. तब उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ. जिसके बाद होटल के लोगों कि मदद से दरवाज़ा खोला गया. जब अंदर देखा गया तो बाथटब में श्रीदेवी निष्प्राण पड़ी थीं. बाथटब पानी से भरा था लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. दस मिनट के अंदर ही होटल कि गाड़ी से उन्हें फ़ौरन राशिद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

नाक से निकल रहा था गाढ़ा खून
अगर सूत्रों कि मानें, जब श्रीदेवी को बाथटब से बाहर निकाला गया तो उनके नाक से काफी गाढ़ा खून निकल रहा था. और चेहरा भी नीला पड़ गया था. फिलहाल उनके पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार है जिसके बाद ये साफ हो पाएगा कि आखिर उनकी मौत कि वजह क्या रही?

दो दिन से बीमार थीं श्रीदेवी
बोनी ने डॉक्टरों को ये भी बताया कि पिछले दो दिनों से श्री की तबियत खराब थी. और उन्होंने कुछ दवाएं भी ली थी. इसके इलावा वो अपनी पुरानी सर्जरी से जुड़ी कुछ दवाएं भी ले रहीं थी. जो US के डॉक्टरों ने लिखा था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बोनी से उनकी पत्नी कि पूरी मेडिकल हिस्टरी की मांग की थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive