बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट के चलते दिग्गज अभिनेत्री की जान गई. 54 की श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत पूरे देश सदमे में है. श्रीदेवी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई में थीं. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर की मेडिकल जांच की जा रही है ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके.
यूएई में इंडिया के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा है, श्रीदेवी की मौत में मीडिया इंटरेस्ट समझ में आता है लेकिन तरह-तरह के कयास समझ से परे हैं.गौर् किया जाए कि हम दुबई की अथॉरिटीज के साथ काम कर रहे हैं और पूरी कोशिश में हैं कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द इंडिया भिजवा दें.हम अपना जॉब कर रहे हैं.हम श्रीदेवी की फैमिली और उनके वेल-विशर्स के साथ रेगुलर टच में हैं.हम उनका दर्द समझ सकते हैं.हमारे अनुभव के मुताबिक ऐसे केसेस में पूरी प्रोसेस होने में दो से तीन दिन लगते हैं.हम इस मामले को पूरी तरह से एक्सपर्ट्स पर छोड़ते हैं कि वह मौत के कारणों का पता लगा सकें.
-श्रीदेवी के शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया 27 फरवरी को पूरी होगी इसलिए आज पार्थिव शरीर दुबई से इंडिया नहीं लाया जा सकेगा.
-पब्लिक प्रोसिक्यूटर ऑटोप्सी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं.आगे छानबीन जारी रहेगी,होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
-यूएई में भारतीय राजनयिक नवदीप सूरी ने बताया, 'हमारा दूतावास स्थानीय प्रसाशन के साथ काम कर रहा है, ताकि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आ सके. हमारी कोशिश है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जाए.'
https://twitter.com/ANI/status/968110578865668096
- दुबई के जुमेरा एमिरेट्स टावर के होटल के जिस कमरे में श्रीदेवी ठहरी हुई थीं, वहां दुबई पुलिस की 20 अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की. होटल की लॉबी और पैसेज का सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया है. शनिवार की रात को श्रीदेवी के रूम में पानी देने आए सर्विस बॉय का बयान भी रिकॉर्ड किया गया है.
- श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पुलिस ने दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को सौंप दिया है. दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने श्रीदेवी की मौत को लेकर उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
- अमर ने कहा, 'श्रीदेवी कभी-कभी वाइन पीती थीं लेकिन,व्हिस्की, टकीला, ब्रैंडी जैसे हार्ड लिकर नहीं पीती थी.'
https://twitter.com/ANI/status/968106456959594496
-दुबई पुलिस ने श्रीदेवी का केस दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को ट्रांसफर कर दिया है. अब दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन श्रीदेवी की संदिग्ध मौत की जांच करेगी.
https://twitter.com/ANI/status/968092457626980357
- गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई.
- श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टेम करने वाले डॉक्टरों ने सील्ड लिफ़ाफ़े में पूरी रिपोर्ट दुबई पुलिस को सौंप दी है.
- खलीज टाइम्स के मुताबिक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट दो घंटे बाद जारी की जाएगी.
-कुछ ही देर में श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा.
-श्रीदेवी के परिजन और कॉनसुलेट के अधिकारी को मुर्दाघर में बुलकार उन्हें अब 2 बजे आने के लिए कह दिया गया है. सौरभ मल्होत्रा को बुलाया गया है.
https://twitter.com/ANI/status/968066122976292864
-फोरंसिक विभाग के अधिकारियों ने खबर पर मोहर लगा दी है कि श्रीदेवी की बॉडी की दूसरी ऑटोप्सी करने की जरूरत नहीं है.
-अभी टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके तहत ब्लड, ऑर्गेन की जांच किया जाएगी. अगर मौत साधारण नहीं पाई जाती है तो जांच आगे बढ़ सकती है.
-माधुरी दीक्षित भी अनिल कपूर के घर पहुंची.
https://twitter.com/ANI/status/968041988040941568
-दुबई पुलिस ने इस मामले में पति बोनी कपूर का बयान दर्ज कर लिया है. चार अधिकारियों की एक टीम ने ऑडियो और वीडियो दोनों तरीके से बोनी का बयान रिकॉर्ड किया है.
-दुबई के फोरेंसिक विभाग ने अभी तक दुबई पुलिस को श्रीदेवी की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह तय नहीं है कि आखिर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देने में क्यों देरी हो रही है.
- करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी अनिल कपूर के घर पहुंच गए हैं.
https://twitter.com/ANI/status/968029318432436224
-फरहान खान अपनी मां हनी ईरानी के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे.
https://twitter.com/ANI/status/968013192906530816
- सरोज खान ने कहा,'मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है. हम सब उन्हें बहुत प्यार करते थे. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगी.
https://twitter.com/ANI/status/968012630295117824
-उद्योगपति अनिल अंबानी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए अपना विमान दुबई भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल लिमिटेड के 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) ने दोपहर 1.30 बजे मुम्बई से दुबई के लिए उड़ान भरी थी.
-दुबई के फोरेंसिक विभाग ने अभी तक दुबई पुलिस को श्रीदेवी की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह तय नहीं है कि आखिर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देने में क्यों देरी हो रही है.
-तब्बू और फराह खान, अनिल कपूर के घर पहुंचीं.
https://twitter.com/ANI/status/968002470080327680
-दुबई के प्रमुख अखबार खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर स्थानीय समय के अनुसार दुबई से 2 बजे रवाना होगा. भारत के समय के अनुसार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लगभग 3.30 बजे वहां से रवाना होगा.
-कानपुर में फैन्स मोमबत्ती जलाकर बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/967997783352532994
-बॉलीवुड में शोक की लहर है और उनके साथ 'चालबाज' और 'लम्हे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अनुपम खेर ने कहा है कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वे चली गई हैं.
https://twitter.com/ANI/status/967954048199651328
-मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रीमटोरियम में श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहां फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, और साफ-सफाई भी चल रही है. इस बात की जानकारी एएनआई ने ट्वीट करके दी है.
https://twitter.com/ANI/status/967998581654282240
Inputs: Nishant Shamsi