By  
on  

श्रीदेवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हरकत में दुबई पुलिस, कहा-जांच अभी जारी है

श्रीदेवी की मौत के बाद सबसे पहले हम आपको कई ऐसी जानकारियां देने जा रहे हैं जो अब तक साफ़ नहीं पाई थी. हमारे हाथ पोस्टमार्टम से जुड़ी कई जानकारियां सामने आईं हैं. हमारे सूत्रों की मानें तो तो श्रीदेवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया गया है की उनके लंग्स यानी फेफड़ों में काफी सारा पानी मिला है. इतना ही नहीं फूली हुई हालत में मिली थी उनकी बॉडी. ये बात तब में डूबने के कारण हो सकता है. क्यूंकि जिस बात तब में उनका शव मिला था वो पानी से भरा हुआ था. जब बाथरूम से बहुत ज़्यादा पानी बाहर आने लगा था तभी होटल के स्टाफ को शक हुआ था.

जिसके बाद कमरे में जाकर देखा गया था. यही नहीं श्री देवी का शव यानी शरीर नीला पड़ गया था. इतना ही नहीं उनके शरीर में शराब की मात्रा भी काफी अधिक मिली है. जिससे एक बात तो साफ़ है की नहाने जाने से पहले उन्होंने काफी शराब पिया होगा.

नाम न बताने की शर्त में जांच में जुटे अफसर की मानें तो, श्रीदेवी को सबसे पहले देखने वाले बोनी कपूर नहीं बल्कि होटल के लोगों ने सबसे पहले उन्हें देखा था. जब उनके कमरे का दरवाज़ा खोलकर जांच की गई थी तो श्रीदेवी बाथरूम में बने बाथ टब में मिली थी. जिसके बाद फ़ौरन डॉक्टर को बुलाया गया था और फिर उन्हें लेकर अस्पताल जाय गया. होटल के स्टाफ ने पुलिस को अपने दिए बयान में बताया है कि, डॉक्टरों की निगरानी में ही बाथ टब से निकाली गई थी बॉडी.

इन नए तथ्यों के सामने आने के बाद दुबई पुलिस श्रीदेवी के होटल कमरे की जांच कर रही है. फिलहाल होटल के कमरे को सील किया गया है, सूत्र बताते हैं कि, जब दुबई पुलिस कमरे में गई थी तब बोनी कपूर को भी साथ ले गई थी. जहाँ बोनी को श्रीदेवी के सामानों कि पहचान करने को कहा गया था. उस वक़्त बोनी के साथ भारतीय दूतावास के अधिकारी भी गए थे.

दुबई पुलिस के अधिकारी मोहसिन अब्दुल कवि इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मोहसिन अब्दुल कवि ने बताया है कि फिलहाल उनकी मौत के मामले में किसी तरह का कोई संदेह नहीं लग रहा है. लेकिन फिर भी दुबई पुलिस कि एक टीम होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. यही नहीं होटल स्टाफ से भी पूछताछ कि जा रही है.

तमाम जांच के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं. इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive